संजय राउत को याद आई BJP: बोले- शिवसेना पुरानी सहयोगी, बाकी Paying Guest

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि एनडीए हमने नहीं छोड़ा। झूठ की राजनीति की वजह से हमें मजबूर किया गया। हम दोनों सबसे पुराने सहयोगी थे, बाकी पेइंग गेस्ट हैं।;

Update:2020-09-18 19:13 IST
एनडीए की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की ओर से मंत्री हरसिमरत कौर ने बिल के विरोध में इस्तीफा दे दिया है।अब शिवसेना के नेता संजय राउत का कहना है कि कुछ तो गड़बड़ी है।

मुंबई : किसान बिल को लेकर शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के मामले में अब शिवसेना सांसद ने बीजेपी पर निशाना साधा है। राउत ने कहा है कि शिवसेना के बाहर जाते ही एनडीए बिखर गया था और अब बीजेपी के साथ गठबंधन के बेहतर संबंध नहीं रह गए हैं।किसान बिल को लेकर विपक्षी दल लगातार विरोधल के स्वर तेज हो रहे हैं साथ ही सरकार के सहयोगी दल भी इसके समर्थन में नहीं दिख रहे हैं। एनडीए की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की ओर से मंत्री हरसिमरत कौर ने बिल के विरोध में इस्तीफा दे दिया है।अब शिवसेना के नेता संजय राउत का कहना है कि कुछ तो गड़बड़ी है।

 

यह पढ़ें...देखें विडियो: LAC पर China सेना बजा रही Punjabi Songs, मुस्तैद Indian Army

 

एनडीए हमने नहीं छोड़ा

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि एनडीए हमने नहीं छोड़ा। झूठ की राजनीति की वजह से हमें मजबूर किया गया। हम दोनों सबसे पुराने सहयोगी थे, बाकी पेइंग गेस्ट हैं।

उन्होंने कहा कि जो बातें प्रधानमंत्री कह रहे हैं, इसके बावजूद अगर का मंत्री इस्तीफा देता है। पहले शिवसेना ने साथ छोड़ा और अब शिरोमणि अकाली दल, मतलब कुछ तो गड़बड़ है। किसान के मसले पर सबको साथ लेना चाहिए। अब तो लगता है एनडीए रहा ही नहीं। संजय राउत ने कहा कि आज भी हम और अकाली दल एक साथ हैं।

किसान बिल के बारे में आज सबसे बात हो रही है, पहले ही बात करना चाहिए था। फिलहाल इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाना चाहिए। इस मामले में हम शरद पवार से बात करेंगे। कांग्रेस और सब मिलकर फैसला लेंगे।

यह पढ़ें...जवानों पर होगी कार्रवाई: सेना ने दिए आदेश, मुठभेड़ में हुई थी बेकसूरों की हत्या!

 

फाइल फोटो

हरीशचंद्र कौन है

उन्होंने यह भी कहा कि हम झूठ बोल रहे थे, अकाली दल अगर झूठ बोल रहा है तो हरीशचंद्र कौन है। बिल को लेकर पंजाब के किसानों की नाराजगी पर संजय राउत बोले कि पंजाब में किसान नाराज हैं तो मतलब पूरे देश में किसान नाराज हैं। महाराष्ट्र पंजाब के साथ है। उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद अब हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी किसानों का प्रदर्शन शुरू होगा।

एनसीपी प्रमुख से मुलाकात

शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में शिवसेना नेता संजय राउत मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की ये मुलाकात बिल पर है। बता दें कि शिवसेना बिल का विरोध तो नहीं कर रही है, लेकिन उसने अभी तक ये फैसला नहीं लिया है कि राज्यसभा में जब बिल को पेश किया जाएगा तो उसका क्या कदम उठाएगी होगा।

लोकसभा में गुरुवार को कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 और 'कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 पास हो गया।

कृषि विधेयक पर संजय राउत ने कहा, 'एनडीए को कृषि बिल पर चर्चा करनी चाहिए थी। अगर सभी दलों को छोड़ भी दें, तो कृषि सेक्टर से जुड़ा महत्वपूर्ण फैसला लेते वक्त भी रणनीतिक चर्चा करनी चाहिए थी। इस बिल पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। सभी लोग कह रहे हैं कि इससे किसानों को नुकसान होगा।'

Tags:    

Similar News