मंदिर में आया नाग: चल रही भगवान शिव की पूजा, आ लिपटा 6 फिट लंबा सांप

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के एक मंदिर में कोरोना निवारण महामृत्युंजय जाप चल रहा था। जाप के दौरान शिव मंदिर से एक चौंकाने वाला वाकया हुआ, जब वह मौजूद सभी दांग रह गए। दरअसल, एक नाग शिवलिंग और नंदी से आकर लिपट गया।;

Update:2020-08-25 12:57 IST
Coronation prevention Mahamrityunjaya chanting was going on in a temple in Raisen district of Madhya Pradesh.

इस कोरोना काल में हर कोई अपने-अपने तरीके से इस बीमारी को दूर करने की कोशिश में जुटा हुआ है। कोई मंत्र पढ़ कर कोरोना को दूर भागना चा रहा तो, कोई गाना गाकर । वही मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के एक मंदिर में कोरोना निवारण महामृत्युंजय जाप चल रहा था। जाप के दौरान शिव मंदिर से एक चौंकाने वाला वाकया हुआ, जब वह मौजूद सभी दांग रह गए। दरअसल, एक नाग शिवलिंग और नंदी से आकर लिपट गया। यह हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की है।

2 माह से चक रहा जाप

जिले में कोरोना महामारी निवारण के लिए 2 माह से शिव मंदिर पर जाप चल रहा है। वहां के शिवालय में सोमवार को 6 फिट लंबा काला सांप नजर आया।

रायसेन जिले के उदयपुरा में कृषि उपजमंडी में रामेश्वर शिवधाम बनाया गया है, जहां सचिन कृष्ण शास्त्री द्वारा दो महीने से कोरोना महामारी निवारण के लिए महामृत्युंजय जाप चल रहा है।

यह भी पढ़ें…यूएन में पाकिस्तान ने बोला सफेद झूठ, भारत ने ऐसे किया बेनकाब

भक्तों की लगी भीड़

जाप चलते समय मंदिर अचानक ये लंबा काला नाग आया जो पहले नंदी से लिपटा और बाद में शिवलिंग से लिपट गया। उस समय पूजा जाप चलता रहा और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पंडित सचिन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि यह सिद्ध स्थान हैं, जहां नाग शिवालय में आए और नंदी से लिपटे रहे। फिर शिवलिंग से लिपटे रहे और कुछ समय बाद मंदिर से चले गए. लोगों ने हाथ जोड़ कर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें…मौत की बारिश! कई लोगों को बहा ले गया पानी का सैलाब, तबाही से कोहराम

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News