सिक्किम के CM चामलिंग ने कहा- हम चीन और बंगाल के बीच सैंडबिच बनने को तैयार नहीं

Update:2017-07-07 12:44 IST
सिक्किम के CM चामलिंग ने कहा- हम चीन और बंगाल के बीच सैंडबिच बनने को तैयार नहीं

लखनऊ: भारत और चीन के बीच लगातार गहराते विवाद के बीच चीन के सरकारी अखबार ने 'सिक्किम नीति' पर दोबारा विचार करने की बात कही है, तो सिक्किम के सीएम पवन चामलिंग ने कहा, कि उनका राज्य चीन और बंगाल के बीच 'सैंडबिच' बनने को तैयार नहीं है।

चीनी अखबार के मुताबिक, बीजिंग को स्वतंत्र सिक्किम की मांग करनी चाहिए। इसी बीच सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने भी कहा, है कि सिक्किम के लोग चीन और बंगाल के बीच सैंडविच बनने के लिए भारत के साथ नहीं जुड़े थे। चामलिंग ने कहा, कि नेशनल हाइवे बंद कर सिक्किम के वाहनों पर हमले को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

सिक्किम को अब तक 60,000 करोड़ का नुकसान

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, सिक्किम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (इंजिनियरिंग कॉलेज) के शिलान्यास समारोह में पवन चामलिंग ने कहा, कि 'सिक्किम को पिछले 30 वर्षों में दार्जिलिंग के विरोध के कारण लगभग 60,000 करोड़ का नुकसान हुआ है।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

सिक्किम 1975 में भारत के साथ जुड़ा था

गौरतलब है कि सिक्किम, भारत के साथ 1975 में जुड़ा था। चामलिंग राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने 5वें कार्यकाल में हैं। उन्होंने कहा, कि चीन की ओर से नाथु ला बॉर्डर पर दबाव बन रहा है। वहीं दूसरी ओर, सिलिगुड़ी से कहा जा रहा है कि वह सिक्किम में पेट्रोल और खाना नहीं आने देंगे। पवन चामलिंग ने कहा कि नाथुला दर्रे पर भारत-चीन के बीच तनाव जारी है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र अशांत हो गया है। उधर, पश्चिम बंगाल में सिक्किम के वाहनों व यात्रियों पर हमले जारी हैं। जबकि सिक्किम के नागरिक पूरी तरह भारतीय हैं।

चामलिंग ने पश्चिम बंगाल पर लगाए गंभीर आरोप

चामलिंग ने कहा, कि 'पश्चिम बंगाल में सिक्किम के नागरिकों को भारतीय होने का अहसास को समाप्त करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।' उन्होंने कहा, कि वह स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर लगातार केंद्र के संपर्क में हैं। उन्होंने खाद्यान्न संकट न उत्पन्न होने के प्रति लोगों को आश्वस्त किया।

 

Similar News