Smriti Irani Daughter Wedding: धूमधाम से हुई स्मृति ईरानी की बेटी की शादी, केंद्रीय मंत्री ने खुद बजाया शंख
Smriti Irani Daughter Wedding: ईरानी की बेटी शलेन की शादी कनाडाई मूल के एनआरआई अर्जुन भल्ला के साथ हुआ है।
Smriti Irani Daughter Wedding: लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार कर सुर्खियां बटोरने वालीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़े धूमधाम के साथ अपनी बेटी की शादी की। गुरूवार को जोधपुर से 90 किलोमीटर दूर नागौर जिले में स्थित ऐतिहासिक खींवसर किले में ईरानी की बेटी शलेन शादी के बंधन में बंधी। उनका विवाह कनाडाई मूल के एनआरआई अर्जुन भल्ला के साथ हुआ है। इस शादी में दोनों परिवार के केवल करीबी रिश्तेदार ही पहुंचे थे। कोई बाहर से वीवीआईपी मेहमान नहीं आया था। शादी को लेकर खींवसर किले को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
स्मृति ईरानी ने बजाया शंख
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को ही खींवसर पहुंच गई थी। शलेन ईरानी और अर्जुन भल्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिए। पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार करने के बीच स्मृति ईरानी ने शंख बजाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गोल्डर साड़ी में नजर आई थीं। गुरूवार को अर्जुन सफेद घोड़ी पर बारात लेकर पहुंचे। किले से ही ढोल-नगाड़ों के साथ बारात निकाली गई। बारात के दौरान परिवार पंजाबी ढोल पर नाचते हुए नजर आया।
बारात पहुंचने पर दुल्हन पक्ष की तरफ से दूल्हे पक्ष के लोगों को जोधपुरी साफा पहनाया गया। इसके बाद बारात स्वागत के साथ ही वरमाला की रस्म पूरी हुई। इस दौरान शनेल ने जहां लाल रंग का जोड़ा पहन रखा था, वहीं अर्जुन ने सफेद रंग की शेरवानी पहन रखी थी।
किले में की गई थी विशेष तैयारी
500 साल पुराने खींवसर किले में शादी को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। रेतीली धोरों को लाइट्स और फूलों से सजाया गया था। मेहमानों की फरमाइश पर राजस्थानी लोक कलाकारों को भी बुलाया गया था। राजस्थानी गीतों के साथ – साथ बॉलीवड के गीतों पर भी मेहमान जमकर थिरके। इस दौरान कालबेलिया डांस की प्रस्तुति भी दी गई थी।