श्रीनगर-लेह हाइवे बंद: भारत-चीन झड़प पर सरकार का बड़ा फैसला
भारत और चीन के बीच लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के पास हुई हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तत्काल प्रभाव से श्रीनगर-लेह हाइवे को बंद कर दिया।;
लखनऊ: भारत और चीन के बीच लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के पास 29-30 अगस्त की रात हो हुई हिंसक झड़प के बाद एलएसी पर तनाव बढ़ गया है। वहीं इस मामले में भारत सरकार और सेना ने बड़ा फैसला लेते हुए तत्काल प्रभाव से श्रीनगर-लेह हाइवे को बंद किया गया। हालाँकि सुरक्षाबलों के लिए श्रीनगर- लेह हाइवे खुला रहेगा। आम नागरिक यहां से आवागमन नहीं कर सकेंगे। देश की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया।
भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिर हुई हिंसक झड़प
दरअसल, लद्दाख में चीनी सेना लगातार भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ करने में लगी हुई है। गलवान में कई दिनों तक चीनी सैनिकों की विवादित पोस्ट पर तैनाती को लेकर दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के बाद भले ही चीनी सेना पीछे हट गयी थी लेकिन उन्होंने पैंगोंग त्सो झील के बाद डेरा जमा लिया था। उनसे पीछे हटने को भी कहा गया लेकिन चीनी सैनिक टस से मस नहीं हुए।
पैंगोंग त्सो झील के पास चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश
वहीं अब जानकारी मिल रही है कि चीन ने फिर चालाकी करते हुए पैंगोंग त्सो झील के पास भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। मामला 29 और 30 अगस्त की रात का बताया जा रहा है। भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीएलए के सैनिकों ने पहली बनी सहमति का उल्लंघन करते हुए पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की और पैंगोंग त्सो झील के पास के क्षेत्र में घुसने की कोशिश की।
ये भी पढ़ेंः चीनी सैनिकों की कब्र: मिला सबूत, भारतीय सैनिकों से गलवान झड़प में हुई थी मौत
आर्मी ने किया नाकाम
इस दौरान वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने जाबांजी से पीएलए सैनिकों को जवाब देते हुए घुसपैठ को नाकाम कर दिया। दोनों देशों के सैनिकों के बीच एक बार फिर हिंसक झड़प हो गयी।
पंद्रह जून को हुईं थी हिंसक झड़प:
बता दें कि पंद्रह जून 2020 की रात को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था। हालंकि उनका ये हमला चीन को ही भारी पड़ गया। भारतीय सैनिकों ने मुँह तोड़ जवाब देते हुए चीनी सैनिकों को सबक सिखाया। इस खूनी संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे तो वहीं दावा किया गया कि 35 से ज्यादा चीनी सैनिकों की मौत हो गयी थी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।