रंगीले बाबाओं के बुरे दिन! राम रहीम के बाद आसाराम को कोर्ट से झटका

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बाद अब बारी आसाराम बापू की है। ऐसा लगता है कि बाबाओं के बुरे दिन शुरू हो गए हैं।

Update:2017-08-28 13:12 IST

नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बाद अब बारी आसाराम बापू की है। ऐसा लगता है कि बाबाओं के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (28 अगस्त) को नाबालिग से रेप मामले में गुजरात के गांधी नगर में चल रही आसाराम के खिलाफ धीमी सुनवाई पर सवाल उठाते हुए गुजरात सरकार को फटकार लगाई है।

गुजरात सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि मामले की सुनवाई में देरी क्यों हो रही है? अभी तक पीड़ित के बयान क्यों दर्ज नहीं किए गए। कोर्ट ने गुजरात सरकार को कहा है कि हलफनामा दायर कर केस की प्रगति के बारे में बताएं। मामले की सुनवाई दीवाली के बाद होगी।

यह भी पढ़ें .... इलाज कराने आए आसाराम ने नर्स से कहा- तुम खुद मक्खन जैसी, गाल तुम्हारे कश्मीरी सेब

आसाराम राम को झटका

सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को जमानत देने से भी इनकार कर दिया है। आसाराम बापू की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दलील दी गई थी कि उनके केस का ट्रायल बेहद धीमी गति से चल रहा है। आसाराम ने इस आधार पर कोर्ट से जमानत दिए जाने की मांग की थी। कोर्ट ने आसाराम की इस अपील को दरकिनार कर जमानत देने से मना कर दिया।

क्या है मामला ?

-जोधपुर पुलिस ने आसाराम बापू को अगस्त 2013 में अरेस्ट किया था।

-इसके बाद से ही आसाराम राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।

-उन पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा है।

-आरोप है कि आसाराम आशीर्वाद देने के बहाने लड़कियों से छेड़छाड़ और यौन शोषण करते थे।

-आसाराम के बेटे नारायण साई पर भी रेप का आरोप है।

यह भी पढ़ें .... आसाराम के पैर छूने की मची होड़, समर्थकों ने बिगाड़ा प्लेन का संतुलन

Similar News