सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने वकीलों से मांगी माफी, ये है पूरा मामला

पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की माने तो युवा वकील उनके कोर्ट में आने से डरते हैं। इससे बार के युवा सदस्यों पर असर पड़ता है। वहीं, कपिल सिब्बल और सिंघवी ने कहा कि यह बार और बेंच की जिम्मेदारी है कि हम कोर्ट का डेकोरम कायम रखें और एक-दूसरे को सम्मान दें।

Update:2019-12-05 19:29 IST

नई दिल्ली: दो दिन पहले जमीन अधिग्रहण से जुड़े एक केस में सुनवाई करते हुए जस्टिस मिश्रा ने वकील गोपाल शंकरनारायण को डांटा था। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा ने वकीलों से माफी मांगी।

बता दें कि जस्टिस अरुण ने उन्हें कोर्ट की अवमानना के लिए कार्रवाई की धमकी भी दी थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश खन्ना, वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी और अभिषेक मनु सिंघवी ने सुबह जस्टिस मिश्रा और जस्टिस एमआर शाह की बेंच के सामने यह मामला उठाया।

ये भी पढ़ें—उन्नाव रेप केस में कोर्ट की उड़ी धज्जियां: यूपी पुलिस की हो रही किरकिरी, ये है मामला

पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की माने तो युवा वकील उनके कोर्ट में आने से डरते हैं। इससे बार के युवा सदस्यों पर असर पड़ता है। वहीं, कपिल सिब्बल और सिंघवी ने कहा कि यह बार और बेंच की जिम्मेदारी है कि हम कोर्ट का डेकोरम कायम रखें और एक-दूसरे को सम्मान दें।

इसके बाद जस्टिस मिश्रा ने कहा, “अगर किसी को सुनवाई के दौरान मेरी बात से कष्ट पहुंचा हो, तो मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं रही है, यहां तक की मैंने जज के तौर पर अपने 20 साल के करियर में किसी वकील पर अवमानना का मामला नहीं चलाया।”

जस्टिस शाह ने कहा- सम्मान दोनों तरफ से होना चाहिए

उन्होंने बोला है कि मैं ज्यादा समय बार से जुड़ा रहा हूं। मैं मानता हूं कि बार बेंच की मां जैसी होती है। मैं बार की दिल से इज्जत करता हूं। कृपया इस बात की छाप अपने दिमाग पर न पड़ने दें।’’ जस्टिस शाह ने जस्टिस मिश्रा का बचाव करते हुए कहा कि सम्मान दोनों तरफ से होना चाहिए। जमीन अधिग्रहण मामलों पर सुनवाई कर रही बेंच ने मंगलवार को जब शंकरनारायण को बहस जारी रखने के लिए बुलाया तो उन्होंने आने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें—Unnao Rape Case : ये क्या बोल गए यूपी के मंत्री, कहा भगवान राम भी नहीं ले सकते गारंटी

जस्टिस मिश्रा ने भी वकीलों के अहंकार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे संस्थान तबाह हो रहा है। कोर्ट को अब ठीक ढंग से संबोधित तक नहीं किया जाता। उस पर हमले किए जा रहे हैं। बार की जिम्मेदारी है कि वह इसमें सुधार करे। उन्होंने बार एसोसिएशन से कहा कि वकील शंकरनारायण उनसे मिलने आएं।

Tags:    

Similar News