नई दिल्ली: टाटा के इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 'ताज मान सिंह' होटल की लीज के लिए बोली लगाने पर रोक लगा दी है। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड की ओर से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के बोली लगाने वाले फैसले पर रोक लगाते हुए ये आदेश दिया है।
गौरतलब है कि ताज मान सिंह होटल को 1978 में 33 साल की लीज पर दिया गया था। यह लीज साल 2011 में पूरी हो गई थी। इसके बाद टाटा ग्रुप ने दिल्ली हाईकोर्ट में लीज बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी।