सुशांत केस: जांच के लिए CBI पहुंची मुंबई, अब खुलेंगे ये बड़े राज

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड केस की जांच सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली है। इस मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है।

Update:2020-08-20 20:22 IST
सुशांत केस: जांच के लिए CBI पहुंची मुंबई, अब खुलेंगे ये बड़े राज

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड केस की जांच सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली है। इस मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। हालांकि 16 सदस्यीय सीबीआई टीम को क्वारनटीन नहीं होना होगा। सीबीआई टीम ने क्वारनटीन से छूट की मांग की थी। सीबीआई की इस मांग को BMC ने स्वीकार कर लिया है।

मुंबई पहुंची सीबीआई यहां पर पुलिस से क्राइम सीन की तस्वीरें हासिल करेगी। इसके बाद जांच के लिए सीबीआई की एसआईटी टीम तकनीक, फोरेंसिक और समन्वय इकाई (TFC) की सहायता लेगी।

सीबीआई की सच जानने के लिए सुशांत के घर पर दोबारा क्राइम सीन करेगी। सीबीआई इस मामले की जांच बिहार पुलिस के एफआईआर के आधार पर करेगी।

सुशांत सिंह राजपूत

यह भी पढ़ें...हकीकत या सिर्फ कल्पना: कैसे हुआ था पृथ्वी का अंत, जानिए महाविनाश की गाथा

सीबीआई की टीम की मुंबई जाने से पहले दिल्ली स्थित मुख्यालय में एसआईटी की अहम बैठक हुई जिसमें इस केस से जुड़ी भविष्य की कार्रवाई और सीबीआई की जांच की दिशा क्या होगी यह तय हो गई है। सुशांत की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है? सीबीआई की टीम सबसे पहले इन सवालों के जवाब तलाशेगी।

यह भी पढ़ें...मजबूत ग्रामीण बिहारः नीतीश का तोहफा, 15 हजार करोड़ की योजनाएं चढ़ेंगी परवान

एसआईटी टीम का गठन

इस केस की जांच के लिए सीबीआई ने एसआईटी टीम का गठन किया है। इस एसआईटी की अगुवाई सीबीआई के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर कर रहे हैं। इनके अलावा इस टीम में गगनदीप गंभीर, एसपी नूपुर प्रसाद और एडिशनल एसपी अनिल यादव शामिल हैं।

सुशांत केस की जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम

यह भी पढ़ें...सुशांत ने सुसाइड किया या हुआ मर्डर? सबसे पहले इन सवालों के जवाब खोजेगी CBI

गृह मंत्री से मिले पुलिस कमिश्नर

सीबीआई के मुंबई पहुंचने से पहले पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह सुशांत सिंह केस को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की है। इस दौरान जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह सुशांत केस में सीबीआई का सहयोग करेंगे? इस पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि निश्चित हम सहयोग करेंगे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News