सुशांत के 15 करोड़ : ED ने खोज निकाले खातों के डिटेल्स, मिल गया पैसों का हिसाब
सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खातों से रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के बैंक खातों में कोई भी बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं हुई है। सुशांत के चार बैंक खाते थे, लेकिन वह ज्यादातर लेन-देन सिर्फ एक ही बैंक खाते से करते थे।;
मुंबई: सुशांत केस में सुशांत के पैसों को लेकर जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सुशांत के बैंक खातों के संबंध में अहम जानकारी मिली है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे ईडी के सूत्रों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खातों से रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के बैंक खातों में कोई भी बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं हुई है। सुशांत के चार बैंक खाते थे, लेकिन वह ज्यादातर लेन-देन सिर्फ एक ही बैंक खाते से करते थे।
एजेंसी को कोई भी संदिग्ध ट्रांजेक्सन नहीं मिला
ईडी के सूत्रों के अनुसार यूरोप टूर के दौरान कुछ पैसे दूसरे बैंक में ट्रांसफर हुए हैं। ईडी इस मामले की जांच कर रहा है। रिया ने जो 2 प्रॉपर्टी ली हैं, उसके पैसों की भी जांच ईडी कर रहा है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय अब पिछले एक साल में सुशांत सिंह राजपूत के खातों से की गई नकद निकासी की जांच कर रहा है। एजेंसी को कोई भी संदिग्ध ट्रांजेक्सन नहीं मिला है।
ये भी देखें: लालकिले पर खतरा: खालिस्तान का झंडा फहराने की साजिश, 15 अगस्त पर हाई अलर्ट
धन निकासी की राशि 55 लाख रुपये है
ईडी ट्रांजेक्सन की जांच कर रहा है। धन निकासी की राशि 55 लाख रुपये है और सुशांत सिंह राजपूत के कोटक बैंक के उनके प्राइमरी अकाउंट से संबंधित है। सुशांत के बैंक खाते में पिछले वित्त वर्ष की शुरुआत में लगभग 15 करोड़ रुपये थे और उनका उपयोग टैक्स और यात्रा-संबंधित भुगतान करने के लिए किया गया था।
सुशांत के किसी भी बैंक खाते में रिया चक्रवती नॉमिनी नहीं
ईडी के सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी सामने आई है कि सुशांत के किसी भी बैंक खाते में रिया चक्रवती नॉमिनी नहीं हैं। सुशांत की बहन प्रियंका उनकी बैंक एफडी और म्यूचुअल फंड निवेश खातों में बतौर नॉमिनी शामिल हैं। ईडी को पूछताछ में पता चला है कि सुशांत ने रिया को महंगी ओमेगा घड़ी दी थी।
ये भी देखें: राजस्थान से बड़ी खबर: जाएगी गहलोत की सत्ता! BJP ने बनाया प्लान
रिया के ऊपर आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित कई गंभीर आरोप
बता दें कि इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में प्राथिमकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य व्यक्तियों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।