Swachhata Abhiyan Live Update: देशभर में आज रविवार (1 अक्टूबर) को स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की है कि देश के उज्जवल भविष्य निर्माण में सभी अपना हाथ बटाएं। इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। बता दें कि सोमवार यानी (2 अक्टूबर) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई जाएगी। इससे पहले देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटॉफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है। आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं। स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है। आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं।— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2023