कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के एक निजी स्कूल की चार साल की छात्रा के साथ उसके ही एक शिक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता ने कहा, कि गुरुवार (1 दिसंबर) को स्कूल से वापस आने के बाद बच्ची के निजी अंगों से खून बह रहा था।
उन्होंने बताया, 'हमने पहले सोचा कि ऐसा किसी संक्रमण के कारण हो रहा है। हम उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, फिर पता चला कि उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है।'
पीड़ित बच्ची के पिता के अनुसार, 'बच्ची ने हमें बताया कि उसके साथ उसके एक शिक्षक ने रेप किया, जिसके बाद हमने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।' साथ ही उन्होंने कहा, कि वह स्कूल परिसर के अंदर बच्चों की सुरक्षा में कमी के खिलाफ भी शिकायत करेंगे।
बच्ची के पिता ने कहा, 'मेरी बेटी अभी भी बहुत तकलीफ में है। वह गुरुवार रात से पीजी हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसकी कई प्रकार की जांच की जाएंगी।'
आईएएनएस