यहां अलर्ट जारी: कभी भी पाकिस्तान कर सकता है बड़ा हमला
पंजाब में आतंकी हमले के खतरे से चार शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर, पठानकोट, बाटला और गुरदासपुर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी है।
चंडीगढ़: पंजाब में आतंकी हमले के खतरे से चार शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर, पठानकोट, बाटला और गुरदासपुर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी है। आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि पठानकोट का एयरबेस और आर्मी कैंप आतंकवादियों के निशाने पर हैं। हमले की जानकारी मिलने के बाद से पंजाब पुलिस के एडीजीपी (ऑपरेशंस) को पठानकोट में कैप करने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत और चीन आएंगे साथ!, पूरी दुनिया को देंगे कड़ी चुनौती
खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका के दौरे से वापस आने के बाद आतंकी कभी भी आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। सूचना के बाद पंजाब सरकार को भी मामले में उचित कदम उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: उड़ते प्लेन में आग! खतरे में 200 से ज़्यादा लोगों की थी जान, लेकिन तभी…