Badlapur Rape Case : आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर में मौत, पुलिस पर की थी फायरिंग

Badlapur Rape Case : बदलापुर रेप कांड के आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर में मौत हो गई है। आरोपी ने पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग की थी, जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई है।

Newstrack :  Network
Update:2024-09-23 19:19 IST

बदलापुर रेप केस का आरोपी (Pic - Social Media)

Badlapur Rape Case : बदलापुर रेप केस के आरोपी अक्षय शिंदे ने हिरासत के दौरान पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीनकर कर पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया हैं। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया था, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस दौरान हुई, जब आरोपी अक्षय शिंदे तलोजा जेल से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर को छीन लिया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल बताया जा रहा है। इसके जवाब में पुलिसकर्मी ने आरोपी पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ठाणे पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अरोपी अक्षय शिंदे को तलोजा जेल से क्राइम ब्रांच बदलापुर ले जाया जा रहा था। करीब साढ़े छह बजे आरोपी ने पुलिस की गाड़ी में पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन ली और पुलिस पर ही कई राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

एसआईटी कर रही थी जांच

बता दें कि मुंबई के बदलापुर के एक स्कूल में अक्षय यादव सफाईकर्मी के तौर पर काम कर रहा था। बीते 12 अगस्त को दो नाबालिग बच्चियों ने सफाईकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस घटना के सामने आने बाद पीड़िताओं के माता-पिता सहित अन्य अभिभावक और स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक और सड़क को जामकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सफाईकर्मी अक्षय यादव को 17 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर इस मामले की जांच एसआईटी कर रही थी। वहीं, हाईकोर्ट भी इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए अपनी निगरानी में जांच करा रहा था।

Tags:    

Similar News