गौर फरमाइए : कच्चे तेल की कीमत 3339.11 रुपये प्रति बैरल

Update:2017-04-21 17:04 IST

मुंबई : इंडियन बास्केट के कच्चे तेल का अंतर्राष्ट्रीय मूल्य गुरुवार को 51.66 डॉलर बैरल दर्ज हुआ है। जबकि बुधवार को ये कीमत 53.24 डॉलर प्रति बैरल थी। ये जानकारी पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार को दी गई है।

ये भी देखें :रियालिटी चेक : नहीं बदली सरकारी अस्पतालों की सूरत, जानिए कौन FAIL और कौन PASS

भारतीय रुपये में यदि इनकी बात की जाए तो कच्चे तेल की कीमत गुरुवार को 3339.11 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि ये बुधवार को 3436.26 रुपये प्रति बैरल थी। आपको बता दें, 1 बैरल में 190 लीटर कच्चा तेल होता है।

वहीँ भारतीय रुपया गुरुवार को टूट कर 64.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को ये 64.54 रुपये प्रति डॉलर था।

 

Tags:    

Similar News