इस अफवाह से लगा लॉक डाउन को झटका, लोग पैदल ही सरपट भाग पड़े
कई लोगों ने कहा कि उनको ऐसी जानकारी मिली है कि देश बंदी 3 महीनों के लिए कर दी गई है। और इस वजह से अगले 3 महीने तक हालात ऐसे ही रहेंगे या इससे भी ज्यादा खराब होंगे। इसी अफवाह के चलते हैं हजारों लोग घरों से निकल लिए हैं क्योंकि लोगों का मानना है कि 3 महीनों तक ऐसे हालातों में गुजारा करना आसान नहीं होगा।;
लखनऊ। देश भर में 21 दिन के लाकडाउन के बाद अपने घर के लिए लौट रहे लोगों की इस हडबड़ाहट का क्या कारण है। यह किसी को समझ में नही आ रहा है। हर व्यक्ति अपनी घर वापसी के लिए निकल पडा है चाहे उसके पास साधन हो न हो बस निकल पड़ रहे हैं लोग अपने गंतव्य की ओर। कई बडे़ महानगरों से लोग अपने घर की तरफ पैदल जाते दिख रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अफवाह का फैलना है कि अभी लाकडाउन तीन महीने तक रहेगा।
देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य इलाकों से भी ऐसी तस्वीर सामने आ रही हैं जहां पर हजारों लोग सड़कों पर पैदल चलते हुए नजर आ रहे हैं. लोग शहरों में बसे अपने घर को छोड़ गांवों और कस्बों की तरफ चल पड़े हैं।
इसे भी पढ़ें
बिना हिस्ट्री वाले कोरोना मरीज मिले लेकिन कम्यूनिटी स्प्रेड की आशंका नहीं
कई लोगों ने कहा कि उनको ऐसी जानकारी मिली है कि देश बंदी 3 महीनों के लिए कर दी गई है। और इस वजह से अगले 3 महीने तक हालात ऐसे ही रहेंगे या इससे भी ज्यादा खराब होंगे। इसी अफवाह के चलते हैं हजारों लोग घरों से निकल लिए हैं क्योंकि लोगों का मानना है कि 3 महीनों तक ऐसे हालातों में गुजारा करना आसान नहीं होगा।
दिल्ली की सड़कों से अलग-अलग राज्यों के बॉर्डर की तरफ चले जा रहे लोगों का कहना है कि उनके पास खाना-पीना नहीं है। उनके पास किराए देने के लिए पैसा नहीं है और इस वजह से वह शहर छोड़कर जा रहे हैं।
ये है लोगों का तर्क
लेकिन इसमें कई लोग ऐसे भी सामने आए। जिन्होंने कहा कि अगर कुछ दिनों की बात होती तो हम यह वक्त निकाल लेते हैं लेकिन 3 महीने का वक्त निकाल पाना आसान नहीं होगा और इस वजह से हम शहरों को छोड़कर गांवों की तरफ चल दिए हैं। हालांकि अधिकतर लोगों के पास इस बात का जवाब नहीं था कि उनको 3 महीने देश बंदी की बात कहां से पता चली। कुछ का कहना था कि उनको किसी जानकार ने बता दिया तो कुछ का कहना था कि उनके पास उनके गांवों और कस्बों से फोन आया था और इस वजह से उनको जानकारी मिल पाई।
इसे भी पढ़ें
लखनऊ: पिछले पांच दिनों से KGMU में कोरोना का कोई पेशेंट नहीं
क्या इसकी एक वजह एक अफवाह भी है? वह अफवाह जिसमें कहा जा रहा है कि देश में लॉकडाउन तीन हफ्तों के नहीं बल्कि तीन महीने का है और इस अफवाह के चलते ही हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकल पड़े हैं।