एक्शन: कश्मीर में जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुख्ता जानकारी के आधार पर (श्रीनगर-बारामूला सड़क पर) लावाय्पोरा पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों कार से कहीं जा रहे थे।;
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके से सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकवादियों को रविवार को पकड़ा गया है।
ये भी देखें:BJP का विजय संकल्प सभा से चुनावी शंखनाद, देश भर में 250 रैलियां करेंगे दिग्गज
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुख्ता जानकारी के आधार पर (श्रीनगर-बारामूला सड़क पर) लावाय्पोरा पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों कार से कहीं जा रहे थे।
ये भी देखें:दीपिका पादुकोण या लक्ष्मी अग्रवाल पहचानना हुआ मुश्किल,छपाक का पहला पोस्टर…2019
प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से कारतूस समेत अन्य गोला बारूद बरामद हुआ है। उनकी पहचान रईस हुर्राह, शाहिद भट और इसहाक लोन के रूप में हुई है।
(भाषा)