Lok Sabha Election: ममता ने 42 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, अधीर के खिलाफ यूसुफ, शत्रुघ्न और कीर्ति भी लड़ेंगे

Lok Sabha Election: टीएमसी की ओर से किए गए इस ऐलान से साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन पूरी तरह टूट चुका है।

Report :  Anshuman Tiwari
Update: 2024-03-10 09:49 GMT

Mamata Banerjee  (photo: social media)

Loksabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की सभी 42 सीटों पर अकेले दम दिखाएंगी। ममता की अगुवाई वाली पार्टी टीएमसी ने इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। टीएमसी की ओर से किए गए इस ऐलान से साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन पूरी तरह टूट चुका है।

TMC की सूची से साफ हो गया है कि पार्टी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की मजबूत घेरेबंदी की है। ममता ने बहरामपुर लोकसभा सीट पर अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मशहूर क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनाव मैदान में उतार दिया है।

2019 में अधीर रंजन चौधरी इसी सीट से चुनाव जीते थे मगर अब उनकी सियासी राह मुश्किल हो गई है। टीएमसी ने बशीरहाट सीट से नुसरत जहां का टिकट काट दिया है जबकि शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद को भी मैदान में उतारा गया है।

कांग्रेस के साथ नहीं हो सका गठबंधन

TMC की West Bengal में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के फॉमूले पर कोई सहमति नहीं बन सकी। टीएमसी ने रविवार सुबह घोषणा की कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इंडिया ब्लाक के हिस्से के रूप में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ कोई सीट समायोजन नहीं करने जा रही है। दोनों दलों के बीच कई दौर की बातचीत हुई मगर कांग्रेस की ओर से की जा रही सीटों की डिमांड को टीएमसी पूरा करने के लिए तैयार नहीं थी।

टीएमसी राज्य में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देने के लिए तैयार थी मगर कांग्रेस को यह प्रस्ताव मंजूर नहीं था। अब टीएमसी ने राज्य की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। ब्रिगेड मैदान में आयोजित रैली के दौरान अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।

यूसुफ पठान,शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद को टिकट

टीएमसी की सूची में एक उल्लेखनीय बात यह है कि पार्टी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और ममता सरकार पर हमेशा हमलावर रुख अपनाने वाले अधीर रंजन चौधरी की सियासी राह मुश्किल कर दी है। पार्टी ने बरहामपुर लोकसभा सीट पर मशहूर क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनाव मैदान में उतारा है।

प्रसिद्ध सिने कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है जबकि विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे मशहूर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को दुर्गापुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों को फिर टिकट दिया है जबकि 12 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है।

महुआ को टिकट,नुसरत जहां का कटा

टीएमसी की सूची में महुआ मोइत्रा का नाम भी शामिल है। मौजूदा लोकसभा में उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। बशीरहाट लोकसभा सीट से नुसरत जहां का टिकट इस बार काट दिया गया है। मिमी चक्रवर्ती का नाम भी टीएमसी की सूची में शामिल नहीं है। अभिषेक बनर्जी खुद डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव से बातचीत

कोलकाता में आयोजित पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बंगाल देश का रास्ता तय करेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी असम और मेघालय में भी अपनी ताकत दिखाएगी।

उन्होंने हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका का सम्मान करती हूं मगर कुछ जज बीजेपी एजेंट के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम मोदी सरकार को पश्चिम बंगाल में कभी एनआरसी लागू करने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिम बंगाल सरकार पर कोई भी आरोप लगाने से पहले अधिकारियों से तथ्यों की पुष्टि जरूर कर लेनी चाहिए।

किसे-कहां से मिला टिकट

कोलकाता उत्तर-सुदीप बंदोपाध्याय, कोलकाता दक्षिण-माला राय, हावड़ा-प्रसून बनर्जी, डायमंड हार्बर-अभिषेक बनर्जी, दमदम-प्रो. सौगत राय, श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी, हुगली-रचना बंदोपाध्याय, बैरकपुर- पार्थ भौमिक, बारासात-डा. काकोली घोष दस्तीदार, आरामबाग-मिताली बाग, घाटाल- अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देव, मिदनापुर-जून मालिया, बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती, बर्द्धमान पूर्व- डा. शर्मिला सरकार, आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा, बर्द्धमान- दुर्गापुर-कीर्ति आजाद, बीरभूम-शताब्दी राय, तमलुक- देवांशु भट्टाचार्य, कांथी- उत्तम बारीक, बशीरहाट-हाजी नुरुल इसलाम, मथुरापुर-बापी हलदर, अलीपुरदुआर-प्रकाश चिक बराइक, दार्जिलिंग-गोपाल लामा, रायगंज-कृष्ण कुमार कल्याणी, बालुरघाट- बिप्लव मित्र, मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी (पूर्व आईपीएस), मालदा दक्षिण- शाहनवाज रेहान, जंगीपुर-खलीलुर रहमान, बहरामपुर- युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर), मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान, कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा, राणाघाट-मुकुटमणि अधिकारी, बनगांव-विश्वजीत दास, जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय, कूचबिहार - जगदीश चन्द्र बासुनिया, विष्णुपुर-सुजाता मंडल खां (भाजपा सांसद सौमित्र खां की पत्नी), जादवपुर - सायनी घोष, झाड़ग्राम- कालीपद सोरेन, पुरुलिया- शांतिराम महतो। 

Tags:    

Similar News