आज राज्यसभा में पेश हो सकता है तीन तलाक बिल

बता दें, यह बिल पिछली लोकसभा में पास हो चुका था, लेकिन राज्यसभा से इस बिल को वापस कर दिया गया था। इसके बाद 16वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद इस लोकसभा में सरकार कुछ बदलावों के साथ फिर से बिल को लेकर आई।

Update:2019-07-29 10:09 IST
आज राज्यसभा में पेश हो सकता है तीन तलाक बिल

नई दिल्ली: लोकसभा में तीन तलाक बिल पास हो चुका है। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि आज राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पेश हो सकता है। 25 जुलाई को लोकसभा में एक बार फिर तीन तलाक पास हुआ।

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने पहुंचीं दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

हालांकि, कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी, टीएमसी समेत कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया जबकि टीएमसी और सरकार की सहयोगी जेडीयू ने सदन से वॉक आउट किया।

यह भी पढ़ें: आज राज्यपाल पद की शपथ लेंगी आनंदीबेन पटेल, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

बता दें, यह बिल पिछली लोकसभा में पास हो चुका था, लेकिन राज्यसभा से इस बिल को वापस कर दिया गया था। इसके बाद 16वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद इस लोकसभा में सरकार कुछ बदलावों के साथ फिर से बिल को लेकर आई। अब इस बिल को राज्यसभा से पारित कराने की चुनौती सरकार के सामने है, जहां एनडीए के पास पूर्ण बहुमत नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘जय श्री राम’ न बोलना मुस्लिम किशोर को पड़ा भारी, 4 लोगों ने लगाई आग

Tags:    

Similar News