Train में महिला यात्री पर पेशाब करना पड़ा भारी, TTE को यात्रियों ने पहले पीटा...फिर गिरफ्तार अब गई नौकरी

TTE Urinates on Woman Passenger: अकाल तख्त एक्सप्रेस में TTE मुन्ना कुमार ने अपनी बर्थ पर सो रही महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। जिसके बाद यात्रियों ने उसे जमकर पीटा।;

Update:2023-03-15 01:03 IST
पुलिस की हिरासत में टीटीई मुन्ना कुमार (Social Media)

TTE Urinates on Woman Passenger : ट्रेन से सफर के दौरान महिला पैसेंजर के ऊपर पेशाब करने वाले TTE को नौकरी से निकाल बाहर किया गया है। आरोपी यात्रा टिकट परीक्षक यानी टीटीई के खिलाफ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने सख्त एक्शन लिया है। आपको बता दें, ये घटना 13 मार्च की है।

पीड़ित महिला अपने पति के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस (Akal Takht Express संख्या- 12317) से बिहार के किउल (Kiul Junction) से अमृतसर के लिए यात्रा कर रही थी। तभी रास्ते में टीटीई मुन्ना कुमार (TTE Munna Kumar) ने महिला यात्री के सिर पर पेशाब कर दिया। उसकी इस हरकत से सफर कर रहे अन्य यात्री इतने गुस्सा हुए कि टीटीई की जमकर पिटाई कर दी।

रेल मंत्री का सख्त एक्शन, TTE बर्खास्त

यात्रियों ने टीटीई मुन्ना कुमार की इस हरकत से खासे नाराज दिखे। पहले तो उसे जमकर पीटा, फिर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी वो न्यायिक हिरासत में है। जानकारी मिलने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सख्त एक्शन लेते हुए आरोपी टीटीई को उसके पद से भी हटा दिया। बता दें, अकाल तख्त एक्सप्रेस अमृतसर से कोलकाता के बीच चलती है।

Tags:    

Similar News