ट्रेन से कटकर पिता और दो बच्चों की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी
बिहार के पटना जिले के हाथीदह रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को ट्रेन से उतरने समय रेल पटरी पर गिर जाने के कारण एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।;
पटना: हाथीदह रेलवे स्टेशन के पास बुधवार (10 मई) को ट्रेन से उतरने समय पटरी पर गिर जाने के कारण एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मरांची थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी राहुल कुमार (30) अपने पुत्र आशीष (3) और पुत्री आरुषि (5) के साथ अपने रिश्तेदार के यहां बड़हिया थाना क्षेत्र के जैधपुर गांव गए थे।
कैसे हुआ हादसा?
-रांची- पटना एक्सप्रेस से वापस गांव लौटने रहे थे।
-यहां उन्हें हाथीदह स्टेशन उतरना था, लेकिन भीड़ के कारण जल्दबाजी में राहुल बच्चों के साथ बोगी की गेट पर आ गए।
-इस दौरान झटका खाकर तीनों बोगी से नीचे रेल पटरी पर गिर गए।
-इसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
-मोकामा रेल थाना के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।