मुंबईः यहां के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब लैंड करते लुफ्तहांसा विमान के चार टायर फट गए। हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।
विमान को पायलट ने संभाला
-विमान जर्मनी के म्यूनिख से आ रहा था।
-इसमें 163 यात्री सवार थे।
-टायर फटने के बाद लड़खड़ाते विमान को पायलट ने संभाला।
-यात्रियों को सीढ़ियों से ही उतारा गया।
डीजीसीए ने बिठाई जांच
-डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन ने जांच बिठा दी है।
-हादसे की वजह से विमान को रनवे पर ही रोकना पड़ा।
-इसकी वजह से दो में से एक ही रनवे का इस्तेमाल होता रहा।
-हादसे के बाद कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स देरी से छूटीं, कई रद्द हुईं।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
-विशेषज्ञों ने चारों टायर फटने पर हैरत जताई है।
-मैन्युअल ब्रेक लगाने की वजह से टायर फट सकते हैं।
-उतरते वक्त रफ्तार तेज होने से भी ऐसा हो सकता है।
-विमान में पिछले हिस्से में 4 और सामने दो टायर होते हैं।
-विशेषज्ञों के अनुसार रनवे में कोई गड़बड़ी नहीं दिखती है।