उबर पायलट कार्यक्रम के तौर पर शुरू करेगा 'उबरपास' सेवा, नए फीचर्स होंगे शामिल
कैब एप आधारित सेवा उबर ने सोमवार को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पायलट कार्यक्रम के तौर पर ‘उबेरपास’ सेवा शुरू करने की घोषणा की, जो
नई दिल्ली: कैब एप आधारित सेवा उबर ने सोमवार को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पायलट कार्यक्रम के तौर पर ‘उबेरपास’ सेवा शुरू करने की घोषणा की, जो यात्रियों को एक आराम और बेहतरीन सेवा का अनुभव देगी।
उबर इंडिया के महाप्रबंधक शैलेष के मुताबिक “‘उबरपास’ को रोजाना सफर करनेवालों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो बाधारहित अनुभव देगा। अगर हमारे यात्रियों को यह सुविधा पसंद आती है तो इसे हम दूसरे शहरों में भी शुरू करेंगे। ”
‘उबेरपास’ के साथ यात्री को कई विशिष्ट उत्पाद व अनुभव तक पहुंच होगी, जिसमें उच्च रेटिंग वाले ड्राइवरों को भेजा जाना, किराए में छूट, कैंसल करने के शुल्क में छूट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसमें हर शहर के लिए अलग-अलग ऑफर दिए जाएंगे।