Covid-19 Vaccine: क्या कोविड वैक्सीन की वजह से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया का जवाब
Mansukh Mandaviya On Heart Attack: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन की वजह से हार्ट अटैक की अवधारणा को सिरे से ख़ारिज किया। उन्होंने बताया कि, वैज्ञानिकों ने पूरी प्रक्रिया का पालन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार किया है।;
Covid-19 Vaccine Heart Attack: देश में कोरोना महामारी का कहर भले थम गया हो, लेकिन हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। दिल का दौरा पड़ने से मरने वालों में सभी उम्र वर्ग के लोग हैं। इस बीच, आशंका जाहिर की जाने लगी थी कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) दिल के दौरे (Cardiac Arrest) की मुख्य वजह है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Dr. Mansukh Mandaviya) ने इन ख़बरों को सिरे से ख़ारिज किया।
Also Read
कोविड-19 एंडेमिक यानी 'स्थानिक बीमारी' बनने के कगार पर है। देश के वैज्ञानिक इसके हर नए वेरिएंट पर कड़ी नजर रख रहे हैं। कोरोना के मद्देनजर केंद्र सरकार भी हाई अलर्ट जारी रखेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार (20 जून) को ये बात कही है। मंडाविया ने कोविड वैक्सीन के कारण हाल में कार्डियक अरेस्ट के मामलों में वृद्धि वाली खबरों को भी खारिज किया।
मंडाविया बोले- कर रहे अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि, 'कोविड वैक्सीन से जुड़ी रिसर्च से लेकर इसे लगाए जाने तक की प्रक्रिया में सभी स्थापित अंतरराष्ट्रीय मानकों (Standardization of Vaccines for Coronavirus) का पालन किया गया है। उन्होंने कहा, विभिन्न भौतिक और सामान्य प्रक्रियाओं की वजह से पहले वैक्सीन को बनाने और अप्रूवल में अधिक समय लगता था। लेकिन, अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सहित नई तकनीकों इस्तेमाल किया है। इसलिए पूरी प्रक्रिया को तेजी से अंजाम दिया जा सका।'