अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहु राधिका के पिता की कमाई जानकर दंग रह जाएंगे
अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। उनकी शादी अनंत अंबानी के साथ होने जा रही है। राधिका पिछले काफी समय से अपने ओवर-द-टॉप ट्रेडिशनल अवतार से हर किसी का दिल जीत रही हैं।;
मुंबई: अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। उनकी शादी अनंत अंबानी के साथ होने जा रही है। राधिका पिछले काफी समय से अपने ओवर-द-टॉप ट्रेडिशनल अवतार से हर किसी का दिल जीत रही हैं।
जब भी बॉलीवुड में बात स्टाइलिश और एलिगेंट फैशन सेंस की होती है तो उस लिस्ट में अंबानी परिवार की महिलाओं का नाम एकदम टॉप पर होता है।
लेकिन ऐसा हो भी क्यों न नीता अंबानी से लेकर श्लोका मेहता तक ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से हर किसी को इम्प्रेस जो किया है।
राधिका मर्चेंट ने सोशल मीडिया में अपने लहंगे वाली कुछ फोटोज शेयर की है।
जिन्हें देख लोग बोले- काश! हम भी तुम्हारे जैसे होते। यहां जानिए राधिका मर्चेंट के परिवार के बारे में सबकुछ ?
राधिका का परिवार कच्छी भाटिया परिवार कहलाता है
राधिका मर्चेंट के पिता का नाम वीरेन मर्चेंट है। वीरेन मर्चेंट एडीएफ लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
इसके अलावा 'एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं।
राधिका का परिवार कच्छी भाटिया परिवार कहलाता है। ये लोग कच्छ (गुजरात) के रहने वाले हैं।
लेकिन परिवार अब इनका मुंबई में रहता है।
वीरेन के परिवार में पत्नी शैला, बेटी अंजलि और राधिका मर्चेंट है।
राधिका के दादा अजित कुमार गोवर्धनदास मर्चेंट (खटाऊ) भी धीरुभाई अंबानी की तरह साधारण ट्रेडर से एक कामयाब बिजनेसमैन बने थे।
ये भी पढ़ेंः UP में बंपर नौकरियां: हुईं साढ़े तीन लाख से ज्यादा भर्तियां, खाली पद भरने के आदेश
कई कंपनीज के डायरेक्टर व एमडी हैं वीरेन
1. एन्कोर बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट (बिजनेस सर्विस) लिमिटेड
2. एन्कोर बिजनेस सेंटर्स LLP में पार्टनर हैं।
3एन्कोर हेल्थ केयर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (हेल्थ-सोशल वर्क)4. एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड
4.एन्कोर नैचुरल पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड
2. एन्कोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
3. ZYG फार्मा प्राइवेट लिमिटेड
5.साईंदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
राधिका की मदर भी है बिजनेस में
वीरेन मर्चेंट की पत्नी शैला एन्कोर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं। बेटी अंजलि भी इस कंपनी में डायरेक्टर है।
ये भी पढ़ेंः विधायक पर हमला: बाल-बाल बची जान, पार्टी में मचा हड़कंप
अपने कपड़ों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं राधिका
ब्लू लहंगा
राधिका की अगर हम पुरानी तस्वीरों पर गौर करें तो एक बात साफ है कि वह इवेंट के हिसाब से अपने लुक को ड्रेसअप करना अच्छे से जानती हैं।
ऐसी ही कुछ चीजें हमें उनके इस ब्लू लहंगे के साथ देखने को मिली, जिसे उन्होंने अपने परिवार की शादी के लिए पसंद किया था।
सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए इस टील ब्लू लहंगे में राधिका की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
मूव चोली के साथ गोटा पट्टी वाला दुपट्टा, ओवरसाइज़्ड मांग टीका और स्टेटमेंट नेकपीस में राधिका का लुक एक दम से खिला-खिला सा लग रहा है।
पिंक लहंगा
आकाश और शोल्का की शादी के वक्त राधिका मर्चेंट ने फेमस डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन किया गया पिंक लहंगा पहन रक्खा था, इस ड्रेस में उनकी खूबसूरती सभी को भा रही थी। पिंक चिकनकारी घेर वाले लहंगे में ऑफव्हाइट सेक्विन का काम किया गया था।
जिसके साथ स्कैल्प्स ब्लाउज और पिंक एंड वाइट बॉर्डर वाला क्रिस्टल दुपट्टा शामिल था। अगर हम बात करें राधिका के ओवरऑल लुक की तो सटल मेकअप, न्यूड लिप्स और बालों का खुला छोड़ते हुए डायमंड मांग टीका और स्टेटमेंट नेकपीस पहन रखी थी।
ऑरेंज लहंगा
आकाश और श्लोका शादी के वक्त राधिका मर्चेंट ने फेमस डिजाइनर सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए ऑरेंज हैंडमेड हाथी और पुष्प रूपांकनों की उड़ेली नक्काशी वाले लहंगे को पहना हुए था जब हमारी नजर राधिका के हार पर पड़ी तो हमने देखा यह उनकी ननद ईशा का है, जिन्होंने अपनी शादी के एक फंक्शन में इसे पहना था। जिसे उन्होंने गोल्डन पोल्का डॉटेड चोली के साथ कैरी किया था।
यही नहीं, राधिका ने सॉफ्ट मेकअप के साथ शानदार हीरे का हार और मैचिंग झुमके भी पहने हुए थे। जो उनके लुक में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे।
ये भी पढ़ेंः 8 मौतों से हाहाकार: UP का ये जिला कोरोना का केंद्र, अब तक इतने मरीज आये सामने
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।