दो दिवसीय भारत दौरे के बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका रवाना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है। राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच आज विस्तृत बातचीत होगी।;
नई दिल्ली : अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार रात 10 बजे यूएस के लिए रवाना हो गए। इससे पहले दिल्ली में उन्होंने पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस वार्ता की। साथ ही अमेरिकी दूतावास में भारतीय CEO से मिले।
इसके अलावा ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद पर पाकिस्तान को नसीहत भी दी। वहीं, राष्ट्रपति भवन में आयोजन डिनर के दौरान ट्रंप ने इंडिया टुडे के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी से मुलाकात की। डिनर पार्टी के बाद ट्रंप अमेरिका के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें-किसानों को 3 लाख का तोहफा: होली से पहले बड़ा एलान, सरकार अन्न दाताओं के लिए..
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में साझा प्रेस वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने ऐलान किया कि भारत-अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील होगी।
बता दें कि अमेरिकी दूतावास में भारतीय CEO से ट्रंप ने मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फिलहाल ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ राष्टपति भवन में आयोजित डिनर में पहुंचे हैं।
Live Update:
-ट्रंप ने कहा भारत के साथ रक्षा सौदा हुआ
-हमारे दो दिन अच्छे गुजरे
-भारत सचमुच एक महान देश है
-भारत-अमेरिका के रिश्ते इस वक्त सबसे अच्छे
- अमेरिका -भारत के साथ कई करार होने जा रहे हैं
-भारत के साथ कई अन्य बड़े सौदे होंगे
-हम पुरे विश्व में शांति चाहते हैं
- इस्लामिक आतंकवाद को काबू करने के लिए प्रयासरत
-सिरिया में जो हुआ वो पूरे विश्व ने देखा
-आतंकवाद को रोकने के लिए सबकी मदद जरुरी
-पाकिस्तान पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश
-पीएम मोदी पर धार्मिक स्वतंत्रता पर चर्चा की
-पीएम मोदी सबकी धार्मिक स्वतंत्रता चाहते हैं
-इबोला और कोरोना वायरस विश्व के लिए सबसे बड़ी समस्या
-धार्मिक आजादी में भारत अच्छा काम कर रहा है
-भारत में सभी धर्मों का सम्मान
-रेडिकल इस्लामी आतंकवाद को खत्म करने का प्रयास जारी
-भारत-अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ एक
-पाकिस्तान के पीएम से हमारे अच्छे संबंध
-मध्यस्थता की जरुरत पड़ी तो करेंगे
-आतंकवाद के खिलाफ मोदी भी सशक्त
-मोदी शानदार व मजबूत नेता
-370 के बारे में मैंने कुछ नहीं कहा
-सीएए भारत का अंदरूनी मामला
-CAA पर भारत से कोई चर्चा नहीं हुई है
-पीएम मोदी ईसाई और इस्लाम के लिए भी काम कर रहे हैं
-भारत आनेवाले समय में बहुत सशक्त होगा
-भारत में शानदार स्वागत के याद को सहेज कर ले जा रहा हूं
-भारत में आना मेरे लिए सम्मान की बात
-पाक को अपनी जमीन से आतंक खत्म करना होगा
01.50: दोनों नेता प्रेस ब्रीफ के बाद वापस हैदराबाद हाउस के अंदर चले गये। ट्रंप यहां लंच करेंगे। लंच के बाद पांच बजे ट्रंप मीडिया से बातचीत करेंगे।
01. 20 : पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच तीन एमओयू साइन हुए हैं। इसमें मेंटल हेल्थ, मेडिकल प्रोडक्ट्स की सेफ्टी और भारत और अमेरिका के बीच ऑयल कॉर्पोरेशन को लेकर MoU साइन किया गया। इसके अलावा दोनों देशों के बीच रक्षा और उर्जा क्षेत्र में समझौते हुए हैं।
11.21 AM:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं।
11.14 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया। ऐसा काफी कम होता है, जब किसी राष्ट्रप्रमुख की पत्नी हैदराबाद में द्विपक्षीय वार्ता में मौजूद रही हो।
11.10 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं। यहां पर पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।
10.53 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप ने राजघाट पर एक पौधा भी लगाया।
9.55 Am डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। जहां पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद हैं।
09.47 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, राजघाट के लिए रवाना हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रंप भारत दौरे का आखिरी दिन: डिफेंस, H1B वीज़ा समेत इन मुद्दों पर हो सकती है डील
आज राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्तावित कार्यक्रमों पर एक नजर
सुबह 9.55 से 10.15 बजे: राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और स्वागत समारोह। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन जाएंगे। जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। वहां से वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी ‘समाधि’ राजघाट के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें: सुलग रही राजधानी: CAA हिंसा में अब तक 5 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
10.30 बजे: राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
सुबह 11 बजे: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुंचेंगे। हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए दोपहर के लंच का आयोजन किया है। यहां दोनों शीर्ष नेता साथ में लंच भी करेंगे।
दोपहर 12.40 बजे: समझौतों के करार के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद ट्रंप सीईओ राउंड टेबल के लिए रुजवेल्ट हाउस यानी अमेरिकी दूतावास भी आएंगे। इसमें उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन भी शामिल हो सकता है।
दोपहर 2.55 बजे: रूजवेल्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे।
4:00 बजे: ट्रंप अमेरिकी दूतावास आएंगे
शाम 4:45 बजे: जहां पहुंचेंगे वहीं रुकेंगे
ये भी पढ़ें: ट्रंप का भारत में दूसरा दिन, तय होंगी कई डील, जानिए आज का पूरा शेड्यूल
शाम 7.30 बजे: ट्रंप शाम शाम 7.30 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में डिनर पार्टी का आयोजन किया है।
रात 10 बजे: जर्मनी के लिए रवाना होंगे, जहां अमेरिका के लिए वापस चले जाएंगे
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।