तबाही से बिछी लाशें: उत्तराखंड में मची चीख-पुकार, सैंकड़ों लोगों की तलाश जारी

उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने के बाद जल-सैलाब आ गया है। ऐसे में चमोली में भयानक तबाही से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ताजा जानकारी मिली है कि चमोली के तपोवन इलाके में एनटीपीसी साइट से तीन शव बरामद किये गये हैं।

Update:2021-02-07 15:24 IST
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने पर भारी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। इस तबाही ने ऋषिगंगा के पावर प्रोजेक्ट को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से भीषण तबाही आ गई है। ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है। जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से धौलीगंगा नदी का जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, और अब नजदीक के गांवों को खाली करा दिया गया है। जलसैलाव धौलीगंगा से अब श्रीनगर तक पहुंच गया है। इस तबाही से सबसे ज्यादा असर चमौली पर पड़ा है। हालातों को देखते हुए श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट जारी हो गया है।

ये भी पढ़ें...ग्लेशियर टूटने से तबाही: सामने आया जल प्रलय का वीडियो, इतना भयानक था हादसा

मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती

फोटो-सोशल मीडिया

उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने के बाद जल-सैलाब आ गया है। ऐसे में चमोली में भयानक तबाही से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ताजा जानकारी मिली है कि चमोली के तपोवन इलाके में एनटीपीसी साइट से तीन शव बरामद किये गये हैं।

ऐसे में बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। धौलीगंगा में बाढ़ जैसे हालात बनने से पूरे इलाके को खाली कराया गया है। वहीं आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने की आशंका है।

फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...उत्तराखंड भयानक आपदा: शुक्र है बंद थे चार धामों के कपाट, नहीं तो होती बड़ी तबाही

ग्लेशियर टूटने की वजह से बाढ़

मिली जानकारी के अनुसार, ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है। लोगों की मदद और बचाने के लिए आईटीबीपी, NDRF और SDRG की कई टीमें मौके पर रवाना हुई हैं। ऐसे में श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट है। वहीं ऋषिकेश बांध खाली करा लिया गया है। यहां पर पानी का तेज बहाव है, साथ ही पानी का स्तर भी पहले से काफी अधिक बढ़ा है।

वहीं सैन्य अधिकारियों ने बताया है कि लगभग 600 जवान ग्लेशियर टूटने की वजह से बाढ़ की चपेट में आने वाले इलाकों के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही वायुसेना भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें...तबाही से यूपी हाई अलर्ट: उत्तराखंड प्रलय का खतरा बढ़ा, योगी ने दिए तत्काल ये आदेश

Tags:    

Similar News