वीके सिंह की पीएम से मांग- तख्ता पलट संबंधी मामले की हो उच्चस्तरीय जांच

पूर्व सेनाध्यक्ष व देश के विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा, वर्तमान सरकार सेना का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रही है जबकि पिछली सरकार में कुछ लोग समाचार पत्रों में झूठे समाचार प्लांट कराकर सेना का मनोबल गिराने का प्रयास करते थे।

Update:2019-02-07 16:28 IST

नई दिल्ली : पूर्व सेनाध्यक्ष व देश के विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा, वर्तमान सरकार सेना का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रही है जबकि पिछली सरकार में कुछ लोग समाचार पत्रों में झूठे समाचार प्लांट कराकर सेना का मनोबल गिराने का प्रयास करते थे।

उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।

ये भी देखें : कांग्रेस का एलान: सत्ता में आए तो तीन तलाक कानून करेंगे खत्म

आपको बता दें, वर्ष 2012 में सप्रंग सरकार के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि सेना की ओर से सत्ता पलटने की कोशिशें की गई।

तत्कालीन सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने कहा, सेना कभी भी ऐसा प्रयास नहीं कर सकती लेकिन कुछ लोग इसे साबित करने के लिए उस समय हल्ला मचा रहे थे।

ये भी देखें : 2G केस: जवाब देने में देरी होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 हजार पेड़ लगाने का दिया आदेश

गौरतलब है कि उक्त प्रकरण में रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि इस तरह का कोई कोई प्रयास नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News