रावण दहन पर हुआ बवाल: यहां लगा कर्फ्यू, इंटरनेट बंद
इस बीच जिला प्रशासन व पुलिस ने नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से आज सवेरे लगभग 4:30 बजे रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न करवाया।;
राजस्थान: यहां के टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में बीती शाम विजयादशमी के जुलूस के समय कुछ अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया जिसके बाद वहां बिगड़े हालात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह 6 बजे से आगामी घोषणा तक कर्फ्यू लगा दिया है।
ये भी पढ़ें: चेतावनी: चक्रवाती हवाओं के साथ इन जगहों पर हो सकती भारी बारिश
बिगड़ते हालात को देखकर प्रशासन ने लिया फैसला
बता दें कि पुलिस व प्रशासन ने यहां रात 12 बजे के बाद से ही सभी कंपनियों की इंटरनेट सेवाओं को अगले 48 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। कहीं हालात बिगड़ ना जाये इसके लिए प्रशासन ने सुबह कस्बे में अख़बारों के वितरण पर रोक लगाते हुए रोडवेज़ बसों से पहुंचे अखबारों के बंडलों को अपने कब्ज़े में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: सावधान! रेलवे ने रद्द की 240 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
सुबह साढ़े चार बजे हुआ रावण दहन
इस बीच जिला प्रशासन व पुलिस ने नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से आज सवेरे लगभग 4:30 बजे रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न करवाया। माहौल को देखते हुए दशहरा मैदान को पुलिस व अन्य बलों के जवानों ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है।