जासूसों ने किया गांववालों को फोन, चीन सीमा पर सेना के बारे में पूछा

Update:2016-05-16 01:52 IST

लेहः भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी के पास ग्राम प्रधान समेत स्थानीय निवासियों को पाकिस्तान या चीन के जासूसों से कई फोन कॉल्स आए। इनमें सेना की तैनाती के बारे में जानकारी मांगी गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

डुरबुक गांव के सरपंच को आई कॉल

-फोन करने वाले ने खुद को कर्नल बताया।

-उसने सरपंच से सेना की मौजूदगी और आवाजाही का वक्त पूछा।

-सरपंच उस वक्त सेना के कैंप में था, उसने फोन करने वाले से पहचान पूछी।

-फोन करने वाले ने खुद को डीसी दफ्तर का बताया।

-सरपंच ने डीसी ऑफिस फोन किया, वहां से पता चला किसी ने फोन नहीं किया था।

सरपंच ने सेना को दिया नंबर

-सरपंच ने इसके बाद सेना को फोन नंबर दिया।

-सेना के मुताबिक यह कम्प्यूटर से की गई कॉल थी।

-सरपंच को पहले भी फोन किया गया था।

-सेना को पता चला है कि और भी लोगों को फोन किया गया।

-सेना अब लोगों को बता रही है कि वे किसी को भी कोई जानकारी न दें।

किनके पास आए फोन?

सेना को पता चला कि फोन सिर्फ उन लोगों के पास आए जो या सरपंच हैं या राज्य सरकार में नौकरी करते हैं। ये सभी सैनिकों और आईटीबीपी अधिकारियों के बारे में कुछ सूचनाएं रखते हैं।

Tags:    

Similar News