PHOTOS: रामनवमी का पोस्टर फाड़ने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, फूंकी दुकानें, कई घायल

बिहार के नवादा जिले में मंगलवार (04 मार्च) को रामनवमी का पोस्टर फाड़े जाने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई है।

Update:2017-04-04 15:09 IST
PHOTOS: रामनवमी का पोस्टर फाड़ने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, फूंकी दुकानें, कई घायल

नवादा: बिहार के नवादा जिले में मंगलवार (04 मार्च) को रामनवमी का पोस्टर फाड़े जाने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई है। इस घटना में कई लोगों घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

गौरतलब है कि बुधवार (05 अप्रैल) को नवादा के सद्भावना चौक से रामनवमी की झांकी निकलने वाली है। इस झांकी के लिए रोड को सजाया गया था और कई जगह पोस्टर लगाए गए थे। इन्हीं पोस्टरों में से एक को फाड़े जाने के बाद मामला भड़क गया।

जिसके बाद लोग उग्र हो गए और लाठी डंडे के साथ लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते ये बवाल इतना बढ़ गया की दर्जनों दुकान को आग के हवाले कर दिया गया। इससे नाराज लोगों ने नेशनल हाईवे (एनएच) 31 पर जाम लगा दिया।

सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शहर में तनाव के मद्देनजर राज्य मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिली तो वो भी मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करने लगे।

 

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News