Weather Today Update: मौसम ने ली करवट, यूपी के लिए अलर्ट जारी, कई और इलाकों में बारिश बनेगी मुसीबत

Weather Today Update 23 January 2023: मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2023-01-23 08:39 IST

Weather Today (photo: social media )

Weather Today Update: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से धूप खिलने के बाद मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को राज्य के कई इलाकों में बदली छाई रही तो कुछ इलाकों में बारिश के कारण लोगों को दिक्कतें भी उठानी पड़ीं। कानपुर में ओले भी गिरे। आने वाले दिनों में दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई इलाकों में मौसम में और बड़ा बदलाव दिखेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है। तेज गति से चलने वाली ठंडी हवाएं भी लोगों की मुसीबतें बढ़ाएंगी। बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गई है। देश के पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ बर्फबारी भी लोगों के लिए मुसीबत बनेगी।

इन इलाकों में बारिश होने की चेतावनी

23 से 27 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय पर एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की संभावना है। इस विक्षोभ की दस्तक के कारण बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों में काफी तीव्रता आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि इस अवधि के दौरान व्यापक बारिश और हिमपात का दौर देखने को मिलेगा। 24 और 25 जनवरी को बारिश और हिमपात की तीव्रता सबसे अधिक होगी।

मौसम विभाग का कहना है कि 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट तौर पर बारिश हो सकती है।

24 से 27 जनवरी के बीच इन राज्यों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान व्यापक इलाके में बारिश की आशंका जताई गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव दिखेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 24 और 25 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से 24 और 25 जनवरी को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है।

पहाड़ी इलाकों में होगी भारी बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी के बाद बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी होगी। 24 से 24 जनवरी तक मैदानी इलाकों में व्यापक तौर पर बारिश होगी जबकि पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी आशंका है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होगी जबकि उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है।

दिल्ली में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

शीतलहर का दौर समाप्त होने के बाद राजधानी दिल्ली के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हाल के दिनों में राजधानी में चमकदार धूप निकलने के कारण लोगों को काफी राहत मिली है। रविवार को भी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। दिल्ली में रविवार की सुबह कोहरा छाया रहा मगर धूप निकलने के साथ ही जल्द ही कोहरा साफ हो गया।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से दिल्ली के मौसम में बदलाव दिखेगा। दिल्ली के आकाश में आज दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी होने की आशंका है। बूंदाबांदी का यह दौर गुरुवार तक जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News