Weather Today: जाने यूपी में कब होगी बारिश, दिल्ली के बाद इन राज्यों में IMD का अलर्ट जारी
Weather Alert : मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक केरल तथा आसपास के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। बता दें बीते दिन राजधानी दिल्ली में भारी बारिश में जमकर तबाही मचाई है।;
Aaj Ka Mausam 31 May 2022 : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के के मुताबिक पूरे उत्तर भारत के अलग अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Weather) बीते दिन कई हिस्सों में बारिश और आंधी देंखने को मिला। बारिश का सिसलिला जारी रहने से दिल्ली में तापमान (Delhi Weather) कल 4 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश के कारण दिल्ली में मौसम सुहाना बना हुआ था।
यूपी में ऐसा रहेगा मौसम (UP Weather Today)
उत्तर प्रदेश में बीते दिन कई जिलों में लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ा। हालांकि इस हफ्ते कई जनपदों में हल्के से मध्यम स्तर तक बारिश देखी गई। जिसके कारण पूरे प्रदेश में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बीते दिन लखनऊ में तेज धूप रहने के कारण मौसम (Lucknow Aaj Ka Mausam) लखनऊ का तापमान (Lucknow Temperature) 3 डिग्री ऊपर चढ़ गया। हालांकि इस हफ्ते पूर्वांचल के गोरखपुर जनपद तथा आस पास के हिस्सों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश देखी गयी जिससे इन क्षेत्रों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 1 से 2 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखी जा सकती है।
मानसून से मौसमी हलचल
मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के कुछ भागों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। अगले 3-4 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्से। गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। अरब सागर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में मानसूनी पश्चिमी हवाओं के प्रभाव में, उत्तर केरल-कर्नाटक तट से दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर एक चक्रवाती परिसंचरण और इस चक्रवाती परिसंचरण से निचले क्षोभमंडल स्तर पर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा। बता दें भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 1 से 2 दिनों में मानसून (Monsoon) केरल में दस्तक दे सकता है।
बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक केरल और लक्षद्वीप में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा और अगले 5 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। 30 और 31 मई को केरल, तमिलनाडु में और 02 और 03 जून, 2022 को तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी वर्षा की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में तेज मौसम (हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक) की संभावना है।