Weather Today: मौसम में बदलाव मिलेगी प्रचंड गर्मी से राहत, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
Aaj Ka Mausam: उत्तराखंड में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश हनुमान के साथ यलो अलर्ट जारी। मौसम विभाग का कहना है कि देश के कई अन्य राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है।
Weather Today: देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी और लू के प्रकोप ने लोगों को बेहाल कर रखा है मगर अब लोगों को जल्द राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक (Aaj Ka Mausam) दिल्ली (Rain in Delhi) और आसपास के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड,चंडीगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश ( Rain in Uttar Pradesh) के विभिन्न हिस्सों में आने वाले दिनों में व्यापक तौर पर वर्षा हो सकती है।
उत्तराखंड में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश हनुमान के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी अन्य इलाकों में 16 से 18 जून के मध्य बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के कई अन्य राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है।
इन इलाकों में लोगों को मिलेगी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 22 जून के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं मगर अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में जल्द ही झमाझम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान तेलंगाना, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और विदर्भ के कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार दीप समूह और लक्षद्वीप में भी हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली में 13 दिनों बाद गिरा पारा (Delhi ka Mausam)
दिल्ली में लगातार 13 दिनों तक गर्मी और लू के प्रकोप के बाद मंगलवार को पारा 40 डिग्री के नीचे आया। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम पारा 39.6 और न्यूनतम पारा 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को दिल्ली में लोग भीषण गर्मी से बेहाल दिखे थे और सफदरजंग में अधिकतम पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 20 जून तक दिल्ली में आंधी आने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के चलते आने वाले दिनों में दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण आगामी रविवार तक पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। एक जून को मानसून के दस्तक देने के बावजूद अभी तक दिल्ली में इस सीजन में बारिश नहीं हुई है मगर जल्दी ही बारिश लोगों को सराबोर कर सकती है।
उत्तराखंड में अब दो दिन बरसेंगे बदरा (Uttarakhand ka Mausam)
उत्तराखंड में सोमवार और मंगलवार को मौसम गर्म रहा मगर अब अगले दो दिन राज्य में बारिश होने की संभावना है। इस संबंध में मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। 16 जून को तेज बारिश की आशंका जताई गई है।
पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज और कल मैदानी इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई है। राज्य के कई इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने 16 जून को भारी बारिश के बाद भूस्खलन की आशंका जताकर लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है।