Weather Today: यूपी समेत देश के कई राज्यों में बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Weather Today: मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2022-06-18 08:50 IST

यूपी समेत देश के कई राज्यों में बारिश के आसार (Social media)

Weather Today: पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोग अब मानसून की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं। देश के कई हिस्सों में लोगों की यह आस पूरी हुई है और पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। आने वाले 24 घंटे के दौरान भी उत्तर प्रदेश समेत देश के बड़े हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी आशंका है। 

उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न स्थानों पर हाल के दिनों में प्रचंड गर्मी का प्रकोप कुछ हद तक कम हुआ है। हालांकि लोगों को अभी भी गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिल सकी है। यही कारण है कि लोग मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी देश के विभिन्न इलाकों में बारिश होने की पूरी संभावना है।

इन राज्यों में आज बारिश की संभावना 

मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इलाके के एक दो स्थानों पर लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। 

पंजाब और लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों, तेलंगाना और रायलसीमा में हल्की और मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 23 से 29 जून के बीच मध्य भारत के शेष हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचने की संभावना है। 

बारिश का बेसब्री से इंतजार 

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को सुबह बदली छाई रही। हालांकि लोगों की बारिश की मुराद पूरी नहीं हो सकी। दोपहर बाद एक बार फिर धूप निकल आई और गर्मी और उमस का माहौल बना रहा। लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार करते रहे मगर फुहारों के अलावा भरपूर बारिश का दौर शुरू नहीं हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के संबंध में लोगों की मुराद जल्दी पूरी हो सकती है क्योंकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसका नतीजा बारिश के रूप में दिख सकता है। 

इन राज्यों में बारिश से मिली राहत 

पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, पूर्वी हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही केरल, मध्य प्रदेश, बिहार, तटीय कर्नाटक, कोंकण व गोवा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, उड़ीसा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। 

राजधानी दिल्ली भी बारिश से सराबोर 

राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को शुक्रवार सुबह बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश के कारण अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। 

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी देशों के कारण दिल्ली में अगले 4 दिनों के दौरान छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी मैं तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की आशंका से येलो अलर्ट भी जारी किया है। 

Tags:    

Similar News