Weather Today Update: कई राज्यों में भारी बारिश बनी मुसीबत, इन इलाकों में आज भी जारी रहेगा कहर

Weather Today Update 12 November 2022: दक्षिण भारत के कई राज्यों में कई दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-11-12 08:02 IST

Weather Today (photo: Newstrack )

Weather Today: नवंबर महीने के दौरान भी देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश के सीजन का एहसास हो रहा है। देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ी राज्यों में रविवार और सोमवार को एक बार फिर बारिश के साथ हिमपात होने की संभावना है।

दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई राज्यों में कई दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है। केरल, पुडुचेरी, कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी आज बारिश का दौर जारी रहेगा।

इन इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका

दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर श्रीलंका के आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तटीय तमिलनाडु में भारी बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाकों, पुडुचेरी, कराईकल और माहे में आज और कल भारी बारिश होने की आशंका है।

मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो दिनों तक इन इलाकों में रहने वाले लोगों भारी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक उत्तर तटीय तमिलनाडु,पुडुचेरी, कराईकल और आसपास के इलाकों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत पैदा करेगी।

मछुआरों को दी गई हिदायत

आंतरिक कर्नाटक के उत्तरी इलाकों में भी मौसम खराब रहेगा और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्री तटों की और न जाने की सलाह दी गई है। 13 और 14 नवंबर को भी मौसम में ज्यादा सुधार होने की संभावना नहीं है। इन दो दिनों के दौरान भी मछुआरों को अरब सागर, लक्ष्यद्वीप और मालदीव के तटों पर न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

बारिश के साथ होगी बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों के दौरान बारिश के साथ जमकर बर्फबारी भी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन इलाकों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में रविवार और सोमवार को बारिश के साथ बर्फबारी होने की आशंका है।

बारिश और हिमपात के कारण इन्हें राज्य कई मार्गों पर आवागमन भी प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में मार्गों के बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बर्फबारी और तापमान में गिरावट के बाद कई इलाकों में लोग घरों में कैद हो गए हैं।

आगे भी खराब रहेगा मौसम

मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम में सुधार की ज्यादा संभावना नहीं दिख रही है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना दिख रही है। इस कारण 16 नवंबर से बारिश का नया दौर लोगों की मुसीबतें पैदा करने वाला साबित होगा। इस दौरान भी कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का मौसम बिगड़ा रहेगा। स्काईमेट वेदर के मुताबिक तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

कर्नाटक में भी आज मौसम खराब रहेगा। तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। लक्षद्वीप में अगले दो दिनों के दौरान बारिश की तीव्रता बढ़ने की आशंका जताई गई है। देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Tags:    

Similar News