Weather Today: दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव पर बारिश की मार, आज भी कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश
Weather Today: पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है जबकि 5 से 7 अक्टूबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है।
Weather Today Update 4 October 2022: पूरे देश में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम दिख रही है और बुधवार को मनाए जाने वाले दशहरा के त्योहार की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। दूसरी और बारिश ने त्योहार के इस उल्लास में खलल डाल रखा है। बंगाल के कई इलाकों में जोरदार बारिश के कारण दुर्गा पूजा के उल्लास पर असर पड़ा है। आने वाले दिनों में भी देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज पश्चिम बंगाल, ओडिशा,झारखंड, बिहार और केरल में जोरदार बारिश होने की संभावना है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है जबकि 5 से 7 अक्टूबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 6 और 7 अक्टूबर को झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। बारिश के कारण देश के विभिन्न राज्यों में खूबसूरत ढंग से सजाए गए दुर्गा पूजा के पंडालों की व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। नवमी और दशमी का उल्लास भी बारिश के कारण प्रभावित होगा।
इन राज्यों में आज होगी जोरदार बारिश
मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश,तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यूपी और उत्तराखंड का मौसम
उत्तर भारत के कई राज्यों में इस बार मानसूनी सीजन के दौरान अच्छी बारिश नहीं हुई है मगर विदाई की बेला में दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 6 और 7 अक्टूबर को झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों के दौरान उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5 से 7 अक्टूबर तक मध्यम से तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में होगी भारी बारिश
तटीय आंध्र प्रदेश में कई दिनों तक बारिश का दौर बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में 4 और 5 अक्टूबर को भारी बारिश होने की आशंका है। तेलंगाना में भी 5 और 6 अक्टूबर को तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
ओडिशा में अगले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम के जानकारों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य का मौसम बिगड़ा हुआ है।
बंगाल में दुर्गा पूजा के उल्लास पर असर
दो साल तक कोरोना महामारी का कहर होने के कारण इस बार पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का ज्यादा उत्साह दिख रहा है मगर बारिश के कारण त्योहार के रंग में भंग पड़ता दिख रहा है। पिछले दो दिनों की बारिश में कोलकाता सहित प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में आने वाले दिनों में भी जोरदार बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।।
दिल्ली में भी बारिश का अनुमान
दिल्ली-एनसीआर में भी इस हफ्ते बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि बुधवार को भारी बारिश होने की आशंका नहीं है। गुरुवार और शुक्रवार को भी राजधानी में बारिश का दौर जारी रहेगा। गुरुवार को दिल्ली में हल्की जबकि शुक्रवार को मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जाएगी।