Weather Update: प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए क्या है मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी
Weather Update Today: अगले पांच दिनों में देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव नहीं चलेगी। ज्ञात हो कि इस साल देश के कई हिस्सों में अप्रैल-मई में ही गर्म हवा चलने लगी थी।;
Mausam Ki Taza Jankari: गर्मी का प्रकोप इस बार समय से पहले ही शुरू हो गया, लिहाजा जल्द-जल्द बारिश (Rainfall in India) के उन बूंदों का इंतजार कर रहे थे, जो वातारवरण में थोड़ी ठंडक लाए। बीते कुछ दिनों देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) भी हुई, जिसके कारण तापमान में गिरवाट आई है और लोगों को कुछ हद तक चिलचिलाती धूप से राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD Alert Today) की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, ये राहर अगले पांच दिनों तक बनी रह सकती है।
गर्मी से राहत
भारतीय मौसम विभाग (IMD Twitter) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से किए ट्वीट में इसकी जानकारी दी है। विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों में देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव नहीं चलेगी। ज्ञात हो कि इस साल देश के कई हिस्सों में अप्रैल-मई में ही गर्म हवा चलने लगी थी। राजस्थान, हरियाणा, एमपी, महाराष्ट्र, यूपी समेत कई राज्यों में पारा सामान्य से कहीं अधिक बढ़ गया था।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो अधिकतम पारा 49 डिग्री को पार कर गया था। जबकि अन्य राज्यों में पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच गया था। इस अप्रत्याशित गर्मी की किसी ने कल्पना नहीं की थी। ऐसे में मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी लोगों को लेकर एक राहतभरी खबर है।
इन राज्यों में होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने एक दूसरे ट्वीट में देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज केरल और माहे में जबकि तमिलनाडु में आज और कल बारिश हो सकती है। बता दें कि असम के बाद केरल दूसरा राज्य है, जहां भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।
मॉनसून में हो सकती है देरी
आईएमडी ने मॉनसून को लेकर किए गए अपने ट्वीट में अगले 48 घंटे में इसके केरल पहुंचने की भविष्यावाणी पर कुछ नहीं कहा है। जबकि इससे पहले मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि 27 मई तक मॉनसून (Monsoon 2022) केरल में दस्तक दे सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब इसके आने में देरी हो सकती है। वैसे भी मॉनसून आने का सही समय 1 जून है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।