मौंसम: झुलसती गर्मी में झमाझम बारिश के आसार, जानें आपके राज्य का हाल

भारत के कई हिस्सों में मानसून ने इस बार जल्दी दस्तक दे सकता है। दिल्ली एनसीआर में 46 डिग्री पारे के साथ गर्मी के आसार रहेंगे। हलांकि 22 से 23 जून के बीच मानसून आने की संभावना है, जिसके बाद पूरे उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह फैल जाएगा।

Update: 2020-06-19 03:37 GMT

लखनऊ: भारत के कई हिस्सों में मानसून ने इस बार जल्दी दस्तक दे सकता है। दिल्ली एनसीआर में 46 डिग्री पारे के साथ गर्मी के आसार रहेंगे। हलांकि 22 से 23 जून के बीच मानसून आने की संभावना है, जिसके बाद पूरे उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह फैल जाएगा। उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई क्षेत्रों में हल्की हल्की बारिश हुई। मौसम से लोगों को कुछ राहत मिली।

पारा 46 डिग्री सेल्सियस, दो तीन दिन में यहां आएगा मानसून

22 से 24 जून के बीच मानसून उत्‍तर प्रदेश के ज्‍यादातर क्षेत्रों तक फैल जाएगा।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई क्षेत्रों में हल्की हल्की बारिश हुई। मौसम से लोगों को कुछ राहत मिली।

वहीं हरियाणा और एनसीआर में मानसून 25 जून तक ही पहुंचेगा।

ये भी पढ़ेंः Father’s Day: पिता के प्यार को बयां करतीं ये 6 फिल्में, छोड़ती हैं दिलों पर छाप

पश्चिम बंगाल और इसके आसपास भी बादल मंडरा रहे हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण 19 और 20 जून को दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ सकता है।

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में 22 से 23 जून तक मानसून से राहत मिलेगी।

18 और 19 जून तक दिल्ली का मौसम शुष्क रहेगा।

ये भी पढ़ेंः ऐसे बर्तन में खाना खाने से बढ़ता है दुर्भाग्य, आप भी तो नहीं कर रही इनका इस्तेमाल

इन राज्यों में झमाझम बारिश

मध्य प्रदेश के भोपाल में झमाझम बरसात होने के संभावना है जो जून महीने में ही बरसात के छह साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बता दें कि बुधवार शाम से ही बरसात का सिलसिला यहां रुक रुक कर जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, हल्की बौछारों का रुक रुक कर पड़ना अभी जारी रहेगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News