TMC मां-माटी-मानुष को ध्यान में रखकर आगे भी काम करती रहेगी: ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ये वर्ष बेहद संघर्ष भरे रहे लेकिन इस दौरान हम लोगों के लिए संघर्ष की अपनी प्रतिबद्धता पर डटे रहे और अपने उद्दश्यों को हासिल करते रहे।

Update:2021-01-02 10:44 IST
प्रणब मुखर्जी ने सबसे पहले ममता बनर्जी में छुपी प्रतिभा को पहचान लिया था। प्रणब मुखर्जी ने खुद कहा था कि वो बेहद प्रतिभावान हैं और बहुत आगे जाएंगी।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल परिवार आने वाले वक्त में भी मां-माटी-मानुष को ध्यान में रखकर काम करती रहेगी। बंगाल को प्रतिदिन बेहतर और मजबूत बनाना है। हम इसी प्रण के साथ आगे बढ़ेंगे।

ये बातें सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट के जरिये कही। शुक्रवार को टीएमसी का 23वां स्थापना दिवस मनाया गया। टीएमसी के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि 1 जनवरी 1998 में तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की गई थी। सफर को पीछे पलट कर देखती हूं।

ये वर्ष बेहद संघर्ष भरे रहे लेकिन इस दौरान हम लोगों के लिए संघर्ष की अपनी प्रतिबद्धता पर डटे रहे और अपने उद्दश्यों को हासिल करते रहे।

गुजरात में भाजपा को लगा तगड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की फोटो (सोशल मीडिया)

ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया

उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के निर्देश अपने कार्यकर्ताओं को दिए हैं।’ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य मुख्यालयों में पार्टी का ध्वज फहराया और ममता बनर्जी ने लोगों की सेवा में अथक परिश्रम के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।’



बीजेपी पर साधा निशाना

इससे पहले बीरभूम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था। ममता बनर्जी ने कहा था कि कुछ विधायक ले जाने से टीएमसी नहीं टूटेगी। ये बातें सीएम ममता बनर्जी ने बीरभूम में आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुए कही थी।

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह बंगाल और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि अब बीजेपी वाले हर हफ्ते यहां आते हैं, फाइव स्टार वाला खाना खाते हैं और ऐसे दिखाते हैं कि आदिवासी के साथ खाना खा रहे हैं।

हम 365 दिन गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के साथ हैं, लेकिन बीजेपी हर दिन फर्जी वीडियो फैलाकर समाज को बांटने का काम कर रही है।

‘लोग ये न समझें बलि का बकरा बना दिया गया, इसलिए नहीं बनाऊंगा पार्टी’: रजनीकांत

चुनाव से पहले बीजेपी बंगाल में पैसों को झोंक रही है: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी यहां पर पैसों को झोंक रही है, अगर वो पैसे दें तो ले लो लेकिन वोट हमें ही दो।

ममता बोलीं कि बीजेपी अब हमारे राष्ट्रगान में भी बदलाव करना चाहती है, बंगाल के कल्चर पर निशाना साधा जा रहा है। उन्हें लगता है कि कुछ विधायक खरीदने से टीएमसी को तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा।

ममता ने कहा कि दिल्ली से बीजेपी के नेता आते हैं, जिन्हें गुरुदेव के बारे में कुछ पता नहीं है। कहते हैं कि वो शांतिनिकेतन में पैदा हुए।

शिवसेना ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला, कहा-अब प्रदर्शन करके दिखाना ही होगा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News