बंगाल के मजदूरों की हत्या: ममता ने जताया दुख, पीड़ितों से मिले अधीर रंजन
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 5 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके साथ ही एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने इस दिल दहला देने वाले वारदात को अंजाम दिया।
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 5 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके साथ ही एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने इस दिल दहला देने वाले वारदात को अंजाम दिया।
आतंकी बीते कुछ दिनों से बाहरी मजदूरों, ट्रक ड्राइवरों एवं कारोबारियों को निशाना बनाकर हमला कर हमले कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आतंकियों ने छह मजदूरों को पहले अगवा किया था और फिर उन्हें लाइन में खड़ा कर गोलियों से भून दिया।
यह भी पढ़ें...कश्मीर में खूनी खेल! आतंकियों ने 5 मजदूरों को लाइन में खड़ा कर गोलियों से भूना
मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे और यहां लंबे समय से काम कर रहे थे। इस हमले में एक अन्य मजदूर घायल भी हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए मजदूरों की शिनाख्त हो गई है। इनके नाम कमालुद्दीन, मुरसालिम, रोफिक, नोमुद्दीन और रफीकुल है, तो वहीं घायल मजदूर का नाम जोहिरुद्दीन बताया जा रहा है। सभी मजदूर जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।
यह भी पढ़ें...FII फोरम में पीएम मोदी बोले- भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए अपार संभावनाएं
मजूदरों की हत्या पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कश्मीर में नृशंस हत्याओं पर गहरा दुख है। आतंकी हमले में मुर्शिदाबाद के 5 मजदूरों की जान चली गई है। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
We are shocked and deeply saddened at the brutal killings in Kashmir. Five workers from Murshidabad lost their lives. Words will not take away the grief of the families of the deceased. All help will be extended to the families in this tragic situation
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 29, 2019
तो वहीं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है।
आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकवादी सेब व्यापारियों, ट्रक ड्राइवरों और उन मजदूरों को निशाना बना रहे हैं जो बाहर से कश्मीर में आए हैं।
यह भी पढ़ें...31 अक्टूबर तक भारत में अलर्ट, आतंकियों के निशाने पर सरकारी इमारतें
पुलवामा में सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर भी आतंकवादियों ने मंगलवार को गोलीबारी की थी, लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई।