महाराष्ट्र: क्या शिवसेना को समर्थन देगी कांग्रेस-एनसीपी..?

महाराष्ट्र में मतदान के बाद से ही सरकार बनाने के दावे को लेकर भाजपा-शिवसेना का दिन प्रतीदिन नया-नया रूख देखने को मिल रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में अभी तक सरकार निर्माण की स्थिती साफ नहीं हो पाई है।;

Update:2019-11-01 21:07 IST

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में मतदान के बाद से ही सरकार बनाने के दावे को लेकर भाजपा-शिवसेना का दिन प्रतीदिन नया-नया रूख देखने को मिल रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में अभी तक सरकार निर्माण की स्थिती साफ नहीं हो पाई है।

खबर आ रही है कि शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस बंट गई है, शुक्रवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। राज्य इकाई के नेताओं का मानना है कि सरकार बनाने के लिए पार्टी को शिवसेना का समर्थन करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व जल्दबाजी में फैसला लेना नहीं चाहती। समर्थन पर वे एनसीपी के फैसले का भी इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें. 250 ग्राम का परमाणु बम! पाकिस्तान का ये दावा, सच्चा या झूठा

राजनीति के जानकारों की माने तो कांग्रेस विपक्ष में बैठने को तैयार है, इससे साफ है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में जोड़-तोड़ के दम पर सरकार नहीं बनाएगी और विपक्ष में ही बैठना उचित समझ रही है।

बताते चले किं इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई, बताया जा रहा है कि कांग्रेस ईकाई के नेता बिना मिले ही मुंबई लौट गए।

आपको बता दें कि अभी भी 10 जनपथ पर नेताओं की सोनिया से मुलाकात जारी है, बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरट, मणिरॉव ठाकरे और पृथ्वीराज चौहान मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें. सावधान दिल्ली वालों! हेल्थ इमरजेंसी घोषित, अब नहीं सुधरे तो भुगतोगे

शिवसेना ने कहा- महाराष्ट्र का सीएम शिवसेना से...

राजनीति के जानकारों के मुताबिक कांग्रेस अगर विपक्ष में बैठती है तो इससे वह शिवसेना के अरमानों पर भी पानी फेर देगी, बता दें कि शुक्रवार को ही शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र का सीएम शिवसेना का ही होगा।

मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बीजेपी से जारी खींचतान के बीच शिवसेना बड़े ही अरमानों के साथ एनसीपी और कांग्रेस की ओर देख रही थी।

शिवसेना को आस है कि वह एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से वह सरकार बना लेगी, लेकिन अब जब कांग्रेस विपक्ष में बैठने को तैयार है तो इससे साफ है कि शिवसेना की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें. मोदी का मिशन Apple! अब दुनिया चखेगी कश्मीरी सेब का स्वाद

राउत का बयान, मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही...

शिवसेना बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले की याद दिलाई रही है और बीजेपी इसपर राजी नहीं है। वहीं शिवसेना भी पीछे नहीं हट रही है और लगातार बयानबाजी कर रही है।

ज्ञात हो कि शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि लिखकर ले लीजिए, मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। इसके साथ ही साथ उन्होंने ट्वीट के जरिए भी बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है, संजय राउत का ये बयान तब आया है जब गुरुवार को उन्होंने NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें. 10 करोड़ की होगी मौत! भारत-पाकिस्तान में अगर हुआ ऐसा, बहुत घातक होंगे अंजाम

ये है विधानसभा के सीटों का गणित...

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सीट चाहिए, शिवसेना के 56 और एनसीपी के 54 विधायक हैं, यानी कुल 110 विधायक ही होते हैं जो बहुमत के मैजिक नंबर से 35 कम है।

ऐसे में उन्हें कांग्रेस के 44 विधायकों के समर्थन की जरुरत होती, लेकिन अब जब कांग्रेस विपक्ष में बैठने को तैयार है तो शिवसेना के लिए बिना बीजेपी के सरकार बनाना बेहद मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें. चोरी हो गया दिल्ली का ये फुटओवर ब्रिज, है गजब कहानी

सरकार बनाने को लेकर बीजेपी आश्वस्त...

वहीं विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली बीजेपी सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है, बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को बुक भी कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने स्टेडियम को 5 नवंबर के लिए बुक किया है, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से इजाजत के बाद स्टेडियम शपथ ग्रहण के लिए बीजेपी को मिल सकेगा।

शरद पवार भी बोले- विपक्ष ही ठीक...

यह भी पढ़ें. AK-47 से जवाहर पंडित की हुई थी हत्या! करवरिया बन्धुवों पर आया बड़ा फैसला

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एक बार फिर शिवसेना की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ किया है कि उनकी पार्टी विपक्ष में बैठेगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने हमें विपक्ष के रूप में चुना है, हम विपक्ष में बैठेंगे। वहीं गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि राउत मुझसे मिले थे, लेकिन शिवसेना के बारे में कोई बात नहीं हुई।

Tags:    

Similar News