राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से मैच जीता
14वें ओवरः अबतक सिर्फ 2 रन बने। राहुल तेवतिया की अच्छी गेंदबाजी के सामने ललित यादव और टॉम कर्रन। ललित यादव का स्ट्राइक रेट 100 से भी कम है।
13वां ओवर- दिल्ली को बड़ा झटका रियान पराग के गेंद पर रन आउट हुए ऋषभ पंत। 51 रन बनाकर पैवेलियन लौटे।
दिल्ली के कप्तान पंत और ललित यादव के बीच 33 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी। शानदार
12वां ओवर- मुस्तिफिजुर रहमान के ओवर में 8 रन आए। गेंद के आखिरी पर पंत ने जड़ा चौका इसके साथ पंत ने 30 गेंद में अर्धशतक ठोका।
11वां ओवर- राहुल तेवतिया गेंदबाजी करने मैदान में उतरे। ऋषभ पंत ने पहली तीन गेंदों पर चौके लगाए।
उनादकट ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किये
10वां ओवर- जयदेव उनादकट ने दिया चौथा ओवर राजस्थान को एक और विकेट की तलाश
9वां ओवर- दिल्ली ने किया पचास रन पूरा। रियान पराग की पहली गेंद पर लगया चैका। पंत ने लगाया कमला का शॉट।
8वां ओवर- क्रिस मौरिस ने दिए 9 रन। मौरिस की दूसरी गेंद पर ललित यादव ने चौका लगाया। चौथी गेंद पर ललित यादव का लेट कट और एक और चौका।
7वां ओवरः मार्कस स्टोयनिस हुए आउट। मुस्तिफिजुर रहमान की स्लोअर गेंद पर स्टोयनिस चकमा खा गए। कमाल का कैच लपका कवर्स पर जोस बटलर ने अब दिल्ली के 4 विकेट गिरे