UP Nikay Chunav 2023: चुनाव जीतने की जुगत में मुस्लिम मतदाताओं को साधने की बिसात
UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चाहे राजनीतिक दलों के प्रत्याशी हों या निर्दलीय सभी अपनी-अपनी जीत पक्की करने की हर जुगत कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दिनों में सुबह से देर रात तक प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं की चौखट पर ही दिखे थे।
;Jhansi News: निकाय चुनाव में ताल ठोंक रहे सभी प्रत्याशियों ने मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी। मतदान से पूर्व के दिन तक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बैठकों का दौर जारी था। हर प्रत्याशी उन्हें अपनी ओर खींचकर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करता दिखा।
मुस्लिम मतदाताओं को पाले में करने की कोशिश
निकाय चुनाव के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चाहे राजनीतिक दलों के प्रत्याशी हों या निर्दलीय सभी अपनी-अपनी जीत पक्की करने की हर जुगत कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दिनों में सुबह से देर रात तक प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं की चौखट पर ही दिखे थे। दरअसल, मुस्लिम मतदाताओं पर सभी की नजर है। प्रत्याशी मान रहे हैं कि मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर करके चुनाव परिणाम पलट सकते हैं। इसके लिए समीकरण बनाना शुरू कर दिया है। प्रत्याशी उन्हें साधने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मेयर व पार्षद प्रत्याशी उन्हें अपनी पार्टी का हिस्सा बताकर साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी उन्हें अपना परंपरागत वोट बैंक बताकर अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तीन तलाक और उस्ताद योजना की खूबियों को बताकर अपना बनाने की कोशिश करते रहे हैं। बसपा प्रत्याशी भी दलित-मुस्लिम गठजोड़ की बात करके अपना समीकरण साधने में जुटा है।
जनपद के निकाय चुनाव में 6,57,759 लाख हैं मतदाता
जनपद में इस बार 13 निकायों में 212 मतदान केंद्रों पर 657759 लाख मतदाता हैं। इनमें 344705 पुरुष व 313054 महिला शामिल हैं। नगर निगम के 60 वार्ड, नगर पालिका परिषदों में 125 वार्ड व नगर पंचायतों में 77 वार्ड है। निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों के अलावा मेयर व चेयरमैन के चुनाव के लिए 60 निर्वाचन अधिकारी (आरओ) नियुक्त किए गए। 120 सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) को लगाया है। 20 जोन में बनाए गए 56 सेक्टर निकायों को 20 जोन में बांटा गया है। इनमें 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। इसके अलावा निकाय चुनाव के लिए 212 मतदान केंद्र व 632 मतदेय स्थल हैं। इनमें 18 संवेदनशील मतदान केंद्र, 19 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र, 08 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र शामिल हैं।