Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, ECI की 11:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस

Karnataka Election 2023: चुनाव आयोग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी;

Update:2023-03-29 14:37 IST
Chief Election Commissioner Rajiv Kumar (Pic: Social Media)

Karnataka Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) आज बुधवार 29 मार्च को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा की सीटें पर चुनाव होना हैं। कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। इससे पहले निर्वाचन आयोग को चुनाव प्रक्रिया पूरा करवानी है।

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने कर्नाटक में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही 124 उम्मीवारों की सूची जारी कर चुकी है। पार्टी नें 69 में से 60 विधायकों को फिर से मौका दिया है। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को वरुणा विधान सभा सीट से मैदान में उतारा गया है। वहीं जानकारों का कहना है कि सिद्धारमैया एक और विधान सभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जिसकी घोषणा अगली लिस्ट में की जा सकती है। कर्नाटक की खास बात ये है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गृहराज्य है। वहीं आम आदमी पार्टी ने 80 नामों के साथ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

वर्तमान में कांग्रेस के पास 68 विधायक हैं, हालांकि कांग्रेस को 2018 के विधान सभा चुनाव में 80 सींटों पर जीती थी, और उसके सहयोगी जेडीएस ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाया था। कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी। जेडीएस नेता कुमारस्वामी गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री बने थे लेकिन करीब 14 महीने बाद कई कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के साथ आ गए थे। इससे कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी और बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।

Tags:    

Similar News