इंदिरा गांधी की जन्मशती पर प्रेसिडेंट कोविंद, PM मोदी, राहुल ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की रविवार (19 नवंबर) को 100वीं जयंती हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नई दिल्ली : पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की रविवार (19 नवंबर) को 100वीं जयंती हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद में हुआ। इनके पिता पंड़ित जवाहरलाल नेहरू और इनकी माता कमला नेहरू थीं। 1966-1964 तक सूचना और प्रसारण मंत्री रहीं। इसके बाद जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक वह भारत की पीएम रहीं। उसके बाद दोबारा वह 14 जनवरी 1980 से लेकर अपनी हत्या के दिन 31 अक्टूबर 1984 तक पीएम थीं। वह भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला पीएम रहीं।
यह भी पढ़ें ... पुण्यतिथि पर विशेष : विपक्ष के लिए चुनौती का हिमालय थीं इंदिरा गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इंदिरा को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, "दादी मैं आपको बेहद प्यार और खुशी के साथ याद कर रहा हूं। आप मेरी गुरु और मार्गदर्शक हैं। आप मुझे शक्ति देती हैं..इंदिरा 100।"
पूर्व प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट किया, "इंदिरा गांधी को उनकी जन्म शताब्दी पर याद कर रहा हूं। उनके दृढ़ संकल्प, विचारों की स्पष्टता और निर्णायक कार्यों उन्हें एक महान व्यक्तित्व बनाया। नि:संदेह और सही मायने में भारत की लौह महिला।"
प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने भी इंदिरा गांधी के जन्मशती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने लिखा, 'पूर्व पीएम के जन्मदिन पर पूरा देश उनको याद करता है।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने ट्विट किया, ‘पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि।