खौफ खुदा का इन्हें नहीं! दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के हमले में 6 पुलिसकर्मी शहीद

Update:2017-06-16 20:32 IST

अनंतनाग : दक्षिण कश्मीर के अचबल कस्बे के पास एक पुलिस दल पर आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में एक स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) सहित छह पुलिस कर्मी शहीद हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। यह घटना सुरक्षा बलों द्वारा इस समूह के एक शीर्ष कमांडर को मारे जाने के कुछ घंटे बाद हुई।

अनंतनाग के उपायुक्त सैयद आबिद राशिद ने पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दो नागरिक भी घायल हुए हैं। घायलों को श्रीनगर में भर्ती कराया गया है।

एक स्थानीय न्यूज एजेंसी को भेजे गए ईमेल में लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि 10-15 हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस दल पर हमला किया। इस दल की अगुवाई एसएचओ फिरोज अहमद डार कर रहे थे। यह घटना ताजीवारा के पास हुई। आतंकवादियों ने उनके हथियार भी लूट लिए।

सुरक्षा बलों द्वारा दक्षिण कश्मीर के अरवानी गांव में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के मारे जाने के कुछ ही घंटे बाद यह हमला हुआ। मारे गए इन आतंकियों में लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू शामिल है।

बीते महीने लश्कर ने पुलिसकर्मियों को घाटी में कड़ी चेतावनी देत हुए कहा था कि या तो वे काम छोड़कर घर लौट जाएं अन्यथा मरने के लिए तैयार रहें।

Tags:    

Similar News