जेटली ने दिया बस दो लाइन का बयान, ... और खत्म हो गया संसद का गतिरोध

Update:2017-12-27 15:50 IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली के राज्यसभा में दिए बयान..'पीएम मोदी ने अपने भाषण में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की देशभक्ति और निष्ठा पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया और न ही उनकी ऐसी कोई मंशा थी। हम इन नेताओं का सम्मान करते हैं साथ ही देश के लिए उनकी प्रतिबद्धता को भी मानते हैं..। बस इस दो लाईन से ही संसद के दोनों सदनों खासकर राज्यसभा में पिछले कुछ दिनों से चल रहा बवाल थम गया।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की मांग पर बुधवार (27 दिसंबर) को जब क्रिसमस की छुट्टियों के बाद संसद सत्र शुरू हुआ तो राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मसले पर दो लाइन का बयान देकर सफाई दे दी।

ये भी पढ़ें ...PAK- जाधव की पत्नी के जूते में थे जासूसी उपकरण, स्वामी- तो कर लो युद्ध

जेटली को मिला आजाद का समर्थन

जेटली के इस बेहद संक्षिप्त बयान के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा, कि 'हम नेता सदन के बयान का सम्मान करते हैं। मैं ये भी कहना चाहता हूं कि हम खुद पीएम पद की गरिमा को नहीं गिराना चाहते हैं। इसलिए हम भी चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई किसी टिप्पणी और बयान का समर्थन नहीं करते हैं। पीएम के खिलाफ कोई भी अपमानजनक बयान नहीं दिया जाना चाहिए था।'

ये भी पढ़ें ...जाधव परिवार की पाक में बेइज्जती पर सुषमा कल संसद में देंगी बयान

तब पीएम नहीं थे सदन में मौजूद

हालांकि, अरुण जेटली ने जब ये बयान दिया उस वक्त सदन में पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद नहीं थे। जबकि पीएम मोदी से खुद इस मसले पर सदन में बयान की मांग कर रही कांग्रेस बाद में इस बात पर सहमत हो गई थी, कि पीएम की मौजूदगी में बीजेपी से कोई नेता इस मसले पर जवाब दें। अरुण जेटली के इस जवाब के साथ ही पिछले हफ्ते हंगामे की भेंट चढ़ी संसद की कार्यवाही बुधवार को सुचारू रूप से शुरू हो गई। कांग्रेस ने आगे भी सदन को सही तरीके से चलने देने का भरोसा जताया।

ये भी पढ़ें ...बिगड़े बोल के बाद : जाधव मसले पर बयान से पलटे सपा सांसद

पीएम के बयान पर मचा था बवाल

दरअसल, गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान बनासकांठा के पालनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया था, कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीमा पार से मदद से ले रहे हैं। मणिशंकर अय्यर के 'नीच' वाले बयान को पीएम मोदी ने पाकिस्तान से जोड़ते हुए कहा था, कि 'अय्यर के घर पाकिस्तानी उच्यायुक्त और वहां के पूर्व विदेश मंत्री की गुप्त मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी शामिल हुए।' पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि इस मीटिंग के बाद ही मणिशंकर ने मेरे लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया।

Tags:    

Similar News