अहमद पटेल ने जीत के लिए 'वफादार विधायकों' को दिया धन्यवाद

Update:2017-08-09 16:55 IST

गांधीनगर : कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल ने राज्यसभा में अपने पांचवें कार्यकाल के लिए कड़े मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए पार्टी के 'वफादार विधायकों', पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। पटेल ने साथ ही भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधते हुए ईश्वर से 'हर किसी को' सही समझ देने की प्रार्थना की।

पटेल ने पत्रकारों से कहा, "ईश्वर की कृपा से और अपने वफादार विधायकों, दोस्तों, शुभचिंतकों और परिवार के समर्थन से मैंने इस चुनाव में जीत हासिल की है।"

ये भी देखें:छेड़खानी के विरोध में प्रधान के बेटे ने बहन के सामने ही रेता छात्रा का गला, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "मैंने पांच बार लोकसभा चुनाव और चार बार राज्यसभा चुनाव लड़ा है, लेकिन यह सबसे कठिन था। मैं नहीं जानता कि वे मेरे पीछे क्यों पड़े थे।"

पटेल ने कहा, "यह एक कठिन चुनाव था और हमने एक परिवार की तरह मुकाबला किया।"

उन्होंने कहा, "भाजपा के व्यक्तिगत प्रतिशोध की भावना और राजनीतिक आतंक का पर्दाफाश हो गया है।"

पटेल ने ट्विटर पर लिखा, "सत्यमेव जयते। यह मेरी जीत नहीं है। यह पैसों की ताकत, बाहुबल और राजतंत्र के अत्यधिक दुरुपयोग की हार है।"

ये भी देखें:नई दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर दो हवाई जहाजों के पंख टकराए, मामले की जांच जारी

पटेल ने कहा, "पार्टी इससे और मजबूत होकर उभरेगी और 2017 विधानसभा चुनाव में नए जोश से उतरेगी और उन्हें (भाजपा) हराएगी। गुजरात की जनता उन्हें उचित जवाब देगी।"

Tags:    

Similar News