अमर ने अखिलेश को बताया 'औरंगजेब', तो आजम को 'अलाउद्दीन खिलजी'

Update: 2018-02-25 12:54 GMT
अमर सिंह ने अखिलेश को बताया 'औरंगजेब', तो आजम को 'अल्लाउद्दीन खिलजी'

मैनपुरी: राज्यसभा सांसद और पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अमर सिंह ने मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, कि 'मैं कर्ण की तरह अपनी वचनबद्धता को नहीं तोड़ता, ये जानते हुए भी कि दुर्योधन, दुशासन क्या है। पहली बार मुलायम सिंह ने हमें सपा से निकाला। दूसरी बार उनके सुपुत्र ने उन्हें ही निकाल दिया और अपने पिता को ही कह दिया..जाओ।'

अमर सिंह ने कहा, 'दशरथ ने राम को 14 वर्ष का वनवास दिया था। लेकिन उन्होंने (अखिलेश) ने तो आरंगजेब की तरह उम्रकैद दे दिया।' अमर बोले, अखिलेश यादव के बारे मैं कहूंगा कि वो औरंगजेब ही है। जिस मुलायम सिंह ने अपने श्रम से सपा को नीचे से ऊपर तक खड़ा किया। सीधे आकर उनके कार्यकर्ताओं ने भूमाफियाओं की तरह दूसरों की जमीन दखल की। उसने (अखिलेश यादव) भी राजनीतिक माफिया की तरह ही पिता की बनाई हुई राजनीतिक जमीन दखल कर ली। मुगलवी और लखनवी अंदाज की राजनीति है।'

आजम खान कलयुग का अलाउद्दीन खिलजी

इस दौरान अमर सिंह ने अपने धुर विरोधी और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा, 'कलयुग का अलाउद्दीन खिलजी मोहम्मद आजम खान है। हालांकि, अपनी मित्र और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को उन्होंने पद्मावती बताया।

..तब लालू जी मोदी को चील, कौवा कहते थे

अमर सिंह ने लालू यादव पर भी निशाना साधा। कहा, कि 'लालू जी मोदी को देखकर कहते थे,..ई चील, कौवा है। तब मैंने कहा था कि चील पहचान गया है कि तुम राजनीति की लाश हो। चील का हार मुर्दा लाश होता है। तब लालू जी मोदी को चील, कौवा कहते थे, आज खुद उनकी जमानत तक नहीं हो पा रही। जेल में चक्की पीस रहे हैं।'

Tags:    

Similar News